नॉएडा : सैनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन की हुई शुरुवात,सिक्का डालने पर मिलेगा नैपकिन

नॉएडा : पहले समय पर महिला एव छात्राओं को मासिक धर्म को लेकर बात करते हुए भी संकोच करती थी। लेकिन आज इस हाई टेक् युग में जहा महिलाये व् छात्राये शिक्षा के क्षेत्र में आसमान में परचम लहरा रही है। तो वही आज महिलाये व् छात्राये मासिक धर्म को लेकर खुलकर बात करती है वह अशिक्षित व् छात्राओं को इसके बारे में जाकारी देती है। ताकि समाज के अंदर किसी बात को लेकर संकोच ना हो। साथ ही बिमारी से भी बचा जा सके ,सैनेटरी नैपकिन वेंडिंग के प्रति समाज की महिलाओ व् छात्राओं को जागरूक की नई पहल की। नॉएडा सेक्टर-12 स्थित सूर्यांश पॉलिटेक्निक कॉलेज में गुरुवार को छात्राओं के लिए सैनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाई गई। इस मशीन में सिक्का डालकर नैपकिन निकाला जा सकता है। कॉलेज में यह मशीन सूर्या संस्थान की ओर से लगवाई गई है।कि पारिवारिक माहौल की वजह से छात्राएं मासिक धर्म के समय व्यक्तिगत हाईजीन पर ध्यान नहीं दे पाती हैं। सैनेटरी नैपकिन का इस्तेमाल करना उन्हें महंगा पड़ता है। कॉलेज में वेंडिंग मशीन लगने से उन्हें काफी सहूलियत होगी।
इस दौरान सीएसआर रिसर्च फाउंडेशन के चेयरमैन दीनदयाल अग्रवाल, सूर्या संस्थान के सचिव देवेंद्र मित्तल, प्रॉजेक्ट कोऑर्डिनेटर दीपाक्षी, संस्थान के अलावा लायनेस क्लब के सदस्य मौजूद रहे।