नोएडा : सेक्टर 18 पार्किंग शुल्क को लेकर दुक ानदारों में मचा हाहाकार

नॉएडा ; सेक्टर 18 में पार्किंग वयस्था दुरस्त होने की बजाय और ज्यादा बिगड़ती जा रही है। लोगो ने सोचा था की मल्टीलेवल पार्किंग शुरू होने से पार्किंग वयस्था दुरस्त हो जाएगी। लेकिन हुआ इसका उल्टा , जब से मल्टीलेवल पार्किंग व् सेक्टर 18 की सड़को का ठेका डीएलएफ कम्पनी को दिया है। तभी से दुकानदारों में हाहाकार मचा हुआ है। सेक्टर 18 के दुकानदारों ने एक सुर में की वो अपनी दुकान के सामने वाहन खड़ा करने का कोई शुल्क नहीं देंगे। सेक्टर 18 मार्किट एसोसेसन के लोगो ने मल्टीलेवल पार्किंग शुल्क देने के बाद पार्किंग शुल्क नहीं देंगे। दुकानदारों ने कहा की हमने काफी सालो से दुकान खरीदकर करोडो रुपये का व्यापार कर रहे है ,इसके बावजूद अपनी दुकान के सामने अपनी गाड़ी खड़ी करने का अब शुल्क देना पड़ेगा। तो क्या फायदा हुआ करोडो रुपये खर्च करके,बताते कि नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर 18 का मल्टीलेवल पार्किंग व् अन्य स्थानों का ठेका डीएलएफ कपंनी को दे दिया है। यहाँ गुरूवार से डीएलएफ कम्पनी ने पार्किंग की वसूली का काम शुरू कर दिया है। जिसके कारण कई बार दुकानदारों से पार्किंग शुल्क को लेकर झड़प भी हो चुकी है साथ ही डीएलएफ कम्पनी अपने बाउंसर भेजकर दुकानदारों पर दवाब बनाने की कोशिश की जा रही है , दुकानदारों ने सीधा सीधा भ्रस्टाचार का आरोप प्राधिकरण पर लगाया, प्राधिकरण और डीएलएफ कम्पनी की मिलीभगत नजर आ रही है।