नॉएडा : स्वस्थ्य के लिए हुई मैराथन दौड़

नॉएडा : इस भागदौड़ वाली जिंदगी में लोगो के पास अपने स्वस्थ्य व तंदुरुस्त की देखभाल का समय भी नहीं मिलता है जिसके कारण कई बीमारियों के जाल में फस जाते है लोगो के स्वास्थ के प्रति जागरूक करने के मकसद से सेक्टर 128 स्थित जेपी अस्पताल व अन्य संगठनों के सहयोग से ग्रांड मैराथन का आयोजन किया गया। इस दौड़ में युवाओ से लेकर बुजर्गो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। ये दौड़ को कई श्रेणियां में बटा गया था । सबसे लंबी दूरी अल्ट्रा मैराथन 52.2 किलोमीटर, फुल मैराथन 42.2 किलोमीटर, 28 किलोमीटर, हॉफ मैराथन 21.1 किलोमीटर, 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर और 3 किलोमीटर (फन रन) में 1500 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया और दौड़ लगाई। जेपी मैराथन दौड़ में गाजियाबाद, दिल्ली व आसपास के लोगो ने हिस्सा लिया , यह दौड़ जेपी अस्पताल के आपातकालीन गेट से सुबह साढ़े पांच बजे शुरू हुई। जहां से सेक्टर 135 स्थित जेपी विशटाउन होते हुए पुश्ता रोड के बाद बाईं ओर सेक्टर 130 की तरफ से होकर पुन: अस्पताल लौट आए। इस तरह 14 किलोमीटर की दूरी तय की गई। इस मौके पर जेपी अस्पताल के सीईओ डॉ मनोज लूथरा ने कहा कि आमतौर पर रोज की भागदौड़ में हम अपनी सेहत पर ध्यान नहीं देते। स्वस्थ रहने के लिए अच्छी जीवनशैली अपनाने के साथ नियमित व्यायाम जरूरी है। इस मैराथन का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना था। जेपी अस्पताल के अनुसार विजेताओं को कुल ढाई लाख से अधिक राशि पुरस्कार के तौर पर दी गई।