नॉएडा: दोस्त ने दोस्त से किया दगा ,मदद के ना म पर सवा करोड़ रुपये डकार गया दोस्त,

नॉएडा : बुरे समय में दोस्त की मदद करना एक दोस्त को भारी पड़ गया , जब उसने विश्वास के साथ दोस्त को सवा करोड़ रुपये उधार दिएथे। लेकिन अब उधर का पैसा वापस मांगने पर धमकी मिल रही है , साथ झूठे मुक़दमे में फ़साने धमकी और दे रहे है। इस मामले में पीड़ित ने थाना फेज दो में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस की जानकारी के मुताबिक सेक्टर- 93 में रहने वाले उदयभान तेवतिया के सेक्टर-91 निवासी अनिल कुमार, राजकुमार, उनकी पत्नी अंजु सिंह, अनिल कुमार व संगीता सिंह से पारिवारिक संबंध थे। शिकायतकर्ता उदयभान का आरोप है कि मई 2015 में अंजु, राजकुमार के बेटे अनिल और अंकुर तेवतिया उनके घर आए थे। इन्होंने मुसीबत में फंसे होने की बात कह कर करीब डेढ़ करोड़ रुपये उधार मांगे। पहली बार उदयभान ने इतनी बड़ी रकम देने से इनकार कर दिया था। आरोपियों के बार-बार मदद गुहार लगाने लगे साथ ये कहा गया की उधार रुपये के बदले बुलंदशहर की पुश्तैनी कोठी उनके पास गिरवी रख देंगे , विश्वास करके उनपर उदयभान उधार देने को तैयार हो गए। आरोपियों ने कोठी की वसीयत की कॉपी के साथ अपने दो गवाह योगेन्द्र सिंह और संजय सिंह के सामने 90 लाख रुपये नकद अपने घर में दे दिए। इसके बाद अगस्त और सितंबर में उन्होंने आरोपियों को फिर 35 लाख रुपये दिए। इसके बदले आरोपितों ने उन्हें पोस्ट डेटेड चेक दिए। आरोपियों ने उदयभान को भरोसा दिया था कि वह सितंबर 2016 तक उनसे उधार ली गई राशि उन्हें वापस कर देंगे। लेकिन अब तक आरोपितों ने उन्हें वह रकम वापस नहीं की। रकम वापस मांगने पर आरोपी झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। उदयभान के मुताबिक आरोपी परिवार इसी तरह आठ-दस लोगों से बड़ी-बड़ी रकम उधार ले चुका है। थाना फेज दो पुलिस उदयभान की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।