नोएडा : सौभाग्य योजना के तहत 50 रुपये में बिज ली का कनेक्शन

नोएडा : सूबे की योगी सरकार पहल करते हुए गरीबो के लिए प्रदेश में सौभाग्य योजना लेकर आये है जिसको लेकर ये योजना शुरू हो गयी है ,जनपद गौतमबुद्ध नगर में भी इस योजना का शुभारभ हो गया है जिसमे नीचे तबके लोगो को 50 रुपये में बिजली विभाग की सौभाग्य योजना के तहत 50 रुपये में बिजली का कनेक्शन मिल रहा है ये योजना मौका 31 मार्च तक जारी रहेगी। साथ ही इसके बाद भी बिजली चोरी करते हुए पाए जाते है चेकिंग अभियान के दौरान बिजली इस्तेमाल करते पाए पर जुर्माना लगाया जाएगा। आरोपियों पर केस भी दर्ज कराया जाएगा ।

दरअसल, शहर के लोगों को आसानी से बिजली का कनेक्शन मिल सके, इसके लिए बिजली विभाग की ओर से सौभाग्य योजना चलाई जा रही है। इसके तहत कैंप लगाकर मात्र 50 रुपये में बिजली का कनेक्शन दिया जा रहा है।
बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता आर.के. राणा का कहना है कि 31 मार्च तक कैंप लगाकर बिजली के कनेक्शन देने की प्रक्रिया जारी रहेगी। इसके बाद चेकिंग अभियान शुरू कर दिया जाएगा। जो लोग बिना कनेक्शन के बिजली की चोरी करते पकड़े जाएंगे, उन पर जुर्माना लगाने के साथ ही मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।