नोएडा : युवक को सस्ता फोन दिलाने के नाम पर ठ गा

नोएडा : कभी कभी इंसान सस्ती चीज के चक्कर में वो चीज महंगी पड़ जाती है , ऐसी ही एक घटना सेक्टर 45 के सदर पुर कालोनी में रहने वाले युवक साथ घटित हुई। युवक ने कुछ दिन पहले ऑनलाइन पर सस्ता फोन बुक कराया था। जल्द डिलीवर करने की बात भी कही थी। ठगी करने वाला चार दिनों से युवक को फोन डिलिवर होने की बात कहकर झांसा देता रहा।अब आरोपियों का फ़ोन बंद आ रहा है। काफी परेशान होकर पीड़ित ने सेक्टर-39 पुलिस से मामले की शिकायत की।

पुलिस के अनुसार, सेक्टर-45 सदरपुर कॉलोनी में रहने वाले अनुज कुमार सेक्टर-8 में एक कंपनी में काम करते

हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कंपनी जाते समय उनके मोबाइल फोन आया। कॉल करने वाले बताया की हमारी वेबसाइट पर ऑनलाइन फोन खरीदने पर डिस्काउंट चल रहा है। ऑर्डर की डिलिवरी भी 24 घंटे के अंदर कर दी जाएगी। लिंक खोलकर देखने पर उसमें एक फॉर्म भरने के लिए कहा गया था। उन्होंने फॉर्म भरकर डेबिट कार्ड से 14500 रुपये की पेमेंट कर दी। इस बुकिंग पर उन्हें ढाई हजार रुपये की छूट भी मिली। अगले दिन शनिवार को जब तय समय सीमा के अंदर फोन की डिलिवरी नहीं हुई, तो उन्होंने जिस नंबर से कॉल आया था उस पर कॉल की। उन्हें शनिवार तक डिलिवरी होने की बात कही गई, लेकिन बीते रविवार को भी जब फोन की डिलिवरी नहीं हुई तो अनुज ने फिर से कॉल करने वाले को फोन किया। कॉलर ने फिर से झांसा देते हुए डिलीवरी अगले दिन पर टाल दी। लेकिन सोमवार के बाद मंगलवार को भी उसका फोन बंद मिला। जिसके बाद उन्होंने सेक्टर-39 पुलिस से ठगी की शिकायत दी।