नोएडा : निवेश सम्मेलन से लाखो लोगो को नए रोज गार की उम्मीदे

नॉएडा : लखनऊ में 21,22 फरवरी को होने जा रहे निवेश सम्मेलन से लाखो बेरोजगार लोगो को नौकरी मिलने की एक उम्मीद जगी है , इस निवेश सम्मलेन से नौकरी के नए अवसर मिलेंगे। सम्मलेन के जरिये यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में नौकरी की सौगात जल्द मिलेगी । नॉएडा के कई हज़ार बेरोजगार लोगो को निवेश सम्मलेन होने से काफी उत्साहित है , उन्हें उम्मीद है की उन्हें अपनी क़ाबलियत के अनुसार नौकरी जरूर मिलेगी। करीब दस हजार करोड़ का निवेश यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में होने की उम्मीद है। इसमें पांच लाख से अधिक लोगों के लिए रोजगार मिलेगा। इसलिए आने वाले समय में यमुना प्राधिकरण बेरोजगारों के लिए नौकरी का अहम ठिकाना होगा लखनऊ में 21 व 22 फरवरी को होने जा रहे निवेश सम्मेलन में भी निवेशकों का सबसे अधिक आकर्षण यमुना प्राधिकरण क्षेत्र होगा। इसलिए प्राधिकरण अधिकारी इस सम्मेलन से काफी उत्साहित हैं। सम्मेलन में 23 निवेशकों के साथ प्रदेश सरकार के एमओयू हस्ताक्षर होंगे। ये निवेशक यमुना प्राधिकरण में दस हजार करोड़ से अधिक का निवेश करेंगे। निवेशकों को यमुना प्राधिकरण 573 एकड़ जमीन का आवंटन करेगा। इसमें पांच लाख 27 हजार रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।