नोएडा : मॉनसून से पहले जागा स्वास्थ विभाग , डेंगू मरीजों से निपटने की शुरू की तैयारियां

नोएडा : इस बार स्वास्थ विभाग ने मॉनसून के आने से पहले स्वास्थ के प्रति अपनी कमर कस ली है , साथ स्वास्थ विभाग ने हर एक अस्पताल को आदेश जारी कर दिया है डेंगू जैसी भंयकर बीमारी के प्रति कोई लापरवाही ना बरती जाए , अगर इत्तफाक से कोई भी मरीज डेंगू पॉजिटिव पाया जाता है मरीज को रेफर करने से पहले उसके खून का सैंपल लेकर स्वास्थ विभाग के पास भेजने होंगे ,अगर इस मामले में कोई भी अस्पताल कोताही बरता पाया जाता है उसके खिलाफ विभागीय कारवाई की जाएगी। स्वास्थ विभाग ने इस मामले में जिले के निजी अस्पतालों से संपर्क साधना शुरू करते हुए निर्देश दिए है। जिला मेलरिया अधिकारी डॉ राजेश ने बताया कि इस बार स्वास्थ विभाग ने डेंगू को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी है ,जिससे शहर में डेंगू जैसी घातक बीमारी ना पनपे।