नोएडा : खोड़ा के गंदे पानी से नोएडा की सड़के ह ुई पानी पानी

नोएडा : खोड़ा के नजदीक नोएडा की मुख्य सड़क पर पिछले कुछ दिन से काफी पानी भरा है जिसके चलते नोएडा की सड़के क्षतिग्रस्त हो रही हैं. जिसकी वजह से सड़क पर चलने वाले लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन खोड़ा नगरपालिका से लेकर नोएडा प्राधिकरण सोया हुआ है दोनों प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है बता दे कुछ दिन से खोड़ा कालोनी के 21 नम्बर टंकी के पास नोएडा के सेक्टर-62 मुख्य मार्ग पर पानी भरा है जिसके चलते सड़कों में बड़े-बड़े गढ्ढे हो गये है। वहीं दूसरी तरफ सेक्टर-62ए स्थित रजत विहार के बाहर भी सड़कों पर पिछले कुछ दिनों से काफी पानी भरा है जिसके कारण सेक्टर-12/22 और खोड़ा से लेबर चौक की तरफ जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिन से गाजियाबाद की खोड़ा कालोनी के कई ईलाकों में सीवर बनाने का कार्य चल रहा है जिसके चलते खोड़ा की ज्यादातर क्षेत्र के नाले-नालियां बंद कर दी गई है। जिसके वजह से नोएडा की सड़कें जलमग्न हो गई हैं लेकिन नोएडा प्राधिकरण और खोड़ा नगरपालिका इस बात को अनदेखा कर रही है।

ईओ के.के भड़ाना, खोड़ा नगरपालिका – जिसके लिये खोड़ा की नालियां बंद की गई है। अगर इसके चलते नोएडा की सड़कों पर पानी भर रहा है तो तत्काल प्रभाव से इसी पुष्टी कर नालियां खुलवा दी जायेंगी। ताकि नोएडा की सड़कों पर पानी ना भरें।