प्राधिकरण के लगाए पेड़ों में भी करोड़ों के घ ोटाले का संशय, कैग जांच में जुटा

नोएडा – ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बहुत से घोटाले को लेकर पहले से ही काफी सुर्खिया में रहे है | जिसको लेकर इन दोनों प्राधिकरण के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर सरकार की तरफ से कैग की टीम जाँच कर रही है | साथ ही इन दोनों प्राधिकरण के द्धारा हो चुके घोटाले को लेकर सभी काम की फाइलों को जाँच शुरू कर दी है | आपको बता दे की ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में तो एक रूपये से करोड़ों रूपये तक काम के बारे कैग की टीम जाँच कर रही है | वही दूसरी तरफ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में जांच कर रही कैग की टीम ने उद्यान विभाग में हुए घोटाले से संबंधित फाइलों को कब्ज़े में ले लिया है |

संशय है की जंगल से खजूर के पेड़ उखाड़ कर पार्कों में लगाकर प्राधिकरण से भुगतान भी ले लिया गया था | खासबात ये है की खजूर के एक पेड़ की कीमत प्राधिकरण से 40 हज़ार रूपये में वसूली गई है | इस कार्य में करोडो रूपये का भी घोटाला हुआ जिसमे प्राधिकरण के तत्कालीन अधिकारीयों के सम्मलित होने की भी आशंका जताई जा रही है | साथ ही नोएडा , ग्रेटर और युमना प्राधिकरण में 2005 से लेकर 2017 तक लिए गए फैसलों की जाँच कैग की टीम कर रही है | वही कैग की टीम तीनों प्राधिकरण में हर रोज अलग – अलग डिपार्टमेंट में जाँच कर रही है | अब उद्यान विभाग की जाँच शुरू कर दी है , कैग की टीम ने उद्यान विभाग के जुड़े सभी फाइलों को अपने कब्ज़े में भी ले लिया है | जिनमे बीएसपी सरकार के दौरान पेड़ लगाने , मिटटी भराई , टी – गॉर्ड लगाने में हुआ घोटाला भी शामिल है | अब देखने की बात होगी की कैग की जाँच रिपोर्ट में किन अधिकारीयों की पोल खुलेगी |