नॉएडा : शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए स ेक्टरवासियों से प्राधिकरण ने माँगा सहयोग

नॉएडा : नॉएडा शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए प्राधिकरण ने सख्त रवैया अपनाते हुए कदम बढ़ाया है इसके लिए प्राधिकरण ने नॉएडा के सभी आरडब्लूए से मदद मांगी है। साथ ही आरडब्लूए के पदधिकारियों से कहा गया है शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए सभी सेक्टरवासियों को जागरूक किया जाये साथ ही पॉलीथिन मुक्त के लिए प्रचार प्रसार के जगह जगह सड़को के पास बोर्ड भी लगाए जाए। प्राधिकरण ने पॉलीथिन मुक्त शहर के ऊपर एक मीटिंग आरडब्लूए के साथ भी हुई थी जिसमे अपर कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने सभी आरडब्लूए से इस अभियान में सहयोग की मांग की , सभी लोगो की भागीदारी बढ़ने से शहर को सुन्दर बनाया जा सकता है। बतादे की प्राधिकरण ने कल नॉएडा शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए कठोर कदम उठाते हुए नॉएडा स्टेडियम में चल रहे पुष्प प्रदर्शनी में टीम ने चार स्टाल पर छापा मारकर करीब 30 किलो पॉलीथिन जब्त की साथ ही चारो दुकानदारों पर भारी जुर्माना भी वसूला गया। ,