नॉएडा , पुलिस की लापरवाही से घायल गरीब महि ला को निजी अस्पताल में भरना पड़ा 75 हजार का बिल

नॉएडा : दिल्ली एनसीआर के निजी अस्पतालों में लूट खसोट का धंदा बड़े जोरो से चल रहा है, मोटे मोटे बिल बनाकर गरीबो को लुटा जा रहा है। शासन प्रशासन का कोई डर नहीं है , ऐसी ही एक घटना नॉएडा के सेक्टर 66 के पास की है बहलोल पुर गांव में रहने वाले पति पत्नी सेक्टर 63 में प्राइवेट कम्पनी में जॉब करते है। मंगलवार को कम्पनी से शाम को वापस लौटते समय साईकल पर सवार पति पत्नी को एक तेजरफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी , जिसमे महिला घायल हो गयी तुरंत पुलिस को फ़ोन पर सुचना दी गयी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल पहुंचने लगे , तो घायल महिला ने पुलिस से कहा की उसे जिला अस्पताल में भर्ती करादे , क्योकि उनके पास निजी अस्पताल में इलाज करने के लिए पैसे नहीं है , लेकिन पुलिस ने घायल महिला की एक नहीं सुनी महिला को सेक्टर 62 स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कर दिया , अब निजी अस्पताल ने घायल महिला इलाज पर 75 हज़ार रुपये का बिल बना दिया , और छुट्टी देने पर अस्पताल प्रशासन पूरा बिल देने पर अड़ा रहा। काफी नोकझोंक होने के बाद मरीज के परिजनों ने मजबूर होकर 64 हज़ार रुपये का इंतजाम करके बिल जमा कराया गया। जब अस्पताल ने महिला मरीज को छुट्टी दी।