नॉएडा : स्वास्थ्य व स्वछता के प्रति 700 छात् राओं को सेनेटरी पैड्स वितरित किये गए ,

नॉएडा : अभी कुछ दिन पहले एक फिल्म पैडमैन ने समाज को महिलाओ के स्वास्थ स्वछता के प्रति सोचने पर मजबूर कर दिया। साथ इस फिल्म ने समाज के प्रति अच्छी छाप छोड़ी , इस फिल्म से प्रभावित होकर श्री नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास और श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट नोएडा संस्था द्वारा सेक्टर 44 स्थित महामाया इंटर कॉलेज में 700 छात्राओं को उपयोग हेतु सेनेटरी पैड्स, वी वाश, जूट बैग, इत्यादि सामान वितरित किया गया साथ ही बालिकाओं को स्वास्थ्य व स्वछता की और जागरूक करने के लिए स्कूल परिसर में ही सैनिटरी पैड वैंडिंग मशीन स्थापित की गयी, इस मशीन में एक रूपये का सिक्का डालकर एक पैड निकाला जा सकता है | इससे छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान मेडिकल व जनरल स्टोर जाने की ज़रुरत नहीं पडेगी, व केवल एक रूपये में एक सेनेटरी पैड ले सकेंगी| लड़कियों में सैनिटेशन व हेल्थ अवेरनेस बढ़ाने और उनकी झिझक मिटाने के लिए ये पहल की गयी|

इस मौके पर संस्था के संस्थापक राजन श्रीवास्तव ने कहा की महिलायें समाज की साफ़ सफाई में सबसे ज्यादा योगदान देती हैं, हमारे दिए हुए सामान से वे अपने आस पास के साथ साथ अपने आप को भी बिमारियों से दूर रखें| राजन कुमार ने ये भी कहा की कहा की बच्चे देश का भविष्य होते हैं और एक बालिका तो अपने साथ साथ कम से कम दो और परिवारों को भी शिक्षित करती है फिर चाहे वो किसी भी विषय में क्यों न हो व महिलायें ही हैं जो हर जगह साफ़ सफाई रखती हैं और सबका ध्यान भी रखती हैं| इस कार्यकर्म के अवसर पर पूर्व नॉएडा विधायक बिमला बाथम के साथ अदि गणमान्य लोग मौजूद थे