होली के चलते जिला प्रशासन सख्त , मिलावटखोर ों के खिलाफ छापे

जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा दूध और दुग्ध पदार्थों और मिठाइयों पर लगातार कार्यवाही की जारी हैl वही आज जिलाधिकारी के निर्देश पर शमशम नेहा खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा दूध और दुग्ध पदार्थों के 5 नमूने लिए गए उनके द्वारा नोएडा के विवेक विहार सेक्टर 82 मदर डेरी से पनीर का नमूना, गेझा रोड सेक्टर 93 ओम स्वीट से खोए का नमूना, गेझा रोड स्थित सिंह जनरल स्टोर से खोए का नमूना, लक्ष्मी होटल से गुजिया का नमूना लिया गया |

साथ ही वहां पर रखे लगभग 80 किलो रसगुल्लों को भी नष्ट कराया गयाl इसके पश्चात गौर सिटी स्थित ए के फूड्स से दूध का नमूना लिया गया l रेनू सिंह और आशा चौरसिया खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा ग्रेटर नोएडा अल्फा कमर्शियल बेल्ट स्थित बीकानेर स्वीट से खोया और रसगुल्ले का नमूना लिया गयाl

एस के वर्मा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के साथ आशुतोष एवं अमित कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा जेवर में चार दूध और एक पनीर का नमूना जांच हेतु लिया गयाl जिलाधिकारी द्वारा मिलावट करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं l आपको बता दे की होली के त्यौहार को देखते हुए यह अभियान जारी रहेगाl