नॉएडा : बदमाशों ने नेता की पत्नी से की लूटप ाट, पुलिस बनी तमाशबीन

नॉएडा : कानून की धज्जिया उड़ाते हुए बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया , साथ ही मौके पर पुलिस तमाशबीन बनी रही। घटना थाना 20 के सेक्टर 19 पुलिस चौकी के पास की है। सेक्टर 15 ए में रहने वाले कांग्रेस नेता विक्रम ¨सह की पत्नी कनिका निजी स्कूल में शिक्षिका हैं। मंगलवार को वह स्कूल की छुट्टी के बाद ई-रिक्शा में बैठकर घर लौट रहीं थीं। ई-रिक्शा सेक्टर19 पुलिस चौकी के पास पंहुचा था जहा दो बाइक सवार बदमाशों ने उनका पर्स लूट लिया। घटना के वक्त चौकी पर तैनात पुलिस तमाशबीन बनी रही। पीड़िता के शोर मचाने पर पुलिस ने बदमाशों का पीछा भी नहीं किया। सिर्फ वायरलेस पर सूचना फ्लैश कर खानापूर्ति कर दी गई। पुलिस की खाना पूर्ति देख पीड़िता का गुस्सा सातवे आसमान पर पहुंच गया और मौके पर पीड़िता ने पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर खूब खरी-खोटी सुनाई। साथ ही पीड़िता ने चौकी पर तहरीर लिखकर रिपोर्ट दर्ज करने के लिए दिया। उन्हें कोतवाली सेक्टर 20 भेज दिया गया। लेकिन यहाँ भी पीड़िता का पुलिस साथ देने की बजाए ,उल्टा ही थाने में तैनात पुलिस कर्मियों ने में पीड़िता से तहरीर बदलने को कहा गया। पुलिस ने लूट की तहरीर लेने से इनकार कर दिया। पुलिस ने पीड़िता पर लूट की बजाय गुमशुदगी की तहरीर देने के लिए कहा। लेकिन पीड़िता ने तहरीर बदलने से इन्कार कर दिया। इस पर पुलिस ने उन्हें कार्रवाई का भरोसा देकर घर भेज दिया। इस संबंध में सीओ पीयूष ¨सह ने बताया कि महिला की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करेगी। साथ पुलिस कार्य – प्रणाली की भी जांच होगी