नॉएडा : नवऊर्जा युवा मंच ने गरीब महिलाओ को 300 सेनेटरी नैपकिन बाटकर किया जागरूक

नोएडा : देश के अंदर पेडमेन नाम फिल्म ने महिलाओ के स्वछता अभियान की क्या जंग छेड़ी , तब से देश की तमाम सरकारी व् प्राइवेट एनजीओ संस्थाओ ने महिलाओ के प्रति स्वछता अभियान को प्राथमिकता देने में लगे है। ऐसी ही नॉएडा की नव ऊर्जा युवा मंच ने एक नई पहल करते हुए महिलाओ के स्वछता के प्रति सेक्टर 49 व् 104 के गांवों में 300 सेनेटरी नैपकिन का नि:शुल्क वितरण किया। साथ ही

सेनेटरी नैपकिन के बारे में महिलाओ को जागरूक भी किया गया , इसके प्रयोग से महिलाएं कई गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। इस मौके पर संस्था के संदीप पाठक ने बताया कि महिलाओं को स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नैपकिन का वितरण किया गया। नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के नतीजे बताते हैं कि देशभर में 18 से 30 साल के बीच की 62 प्रतिशत छात्राएं अब भी मासिक धर्म के दौरान कपड़े का प्रयोग करती हैं। वहीं प्रदेश में ये आंकड़े 81 प्रतिशत हैं। आगे भी अभियान जारी रहेगा। इस दौरान नव ऊर्जा युवा मंच के काफी कार्यकर्त्ता मौजूद थे