नॉएडा : ,स्वाइन फ्लू के दस्तक से पहले सर्तक हुआ स्वास्थ्य विभाग

नॉएडा : देश की राजधानी दिल्ली में स्वाइन फ्लू की दस्तक के बाद जनपद में भी स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। इसको लेकर बीमारी से बचने के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। साथ ही जिला अस्पताल के साथं साथ निजी अस्पतालों को अलर्ट रहने के लिए को कहा गया है। सीएमओ डॉ. अनुराग भार्गव ने बताया अक्सर मानसून के दौरान इन जैसे भयंकर बीमारिया पनपती है लेकिन डरने की कोई जरुरत नहीं है , स्वाइन फ्लू जानलेवा बीमारी नहीं है और इसका पूरा इलाज संभव है। अगर किसी व्यक्ति में स्वाइन फ्लू का लक्षण मिलता है तो वह सेक्टर 30 स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय और या अपने आसपास के अस्पताल में संपर्क कर सकता है। उन्होंने कहा कि अब स्वाइन फ्लू का टीका भी उपलब्ध है। इस टीका को लगवाने के बाद अगले एक वर्षों तक स्वाइन फ्लू से बचा जा सकता है। सभी लोग अपने स्तर से टीका भी लगवा सकते हैं। अस्पतालों को अलर्ट रहने को कहा गया है। अगर स्वाइन फ्लू का कोई मरीज मिलता है, तो तत्काल इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को देने को कहा गया है।