नॉएडा : डायल-100 गाड़ी पर अब एसआई की होगी तैनात ी

नॉएडा : किसी भी घटना की सूचना पर पुलिसकर्मियों के तुरंत पहुंचने के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में डायल-100 की सेवा की शुरुवात की थी उस समय पर डायल-100 पर एक कांस्टेबल चालक, एक कांस्टेबल और एक एचसीपी व आरक्षी को तैनात किया गया था। लेकिन अब डायल-100 की प्रत्येक गाड़ी पर एक एसआई रैंक के पुलिसकर्मी को भी तैनात किया जाएगा। यह निर्णय पुलिस के आलाधिकारियों ने मेन पावर को देखते हुए लिया है। डायल-100 के इंस्पेक्टर होम सिंह यादव ने बताया कि मेन पावर वेस्ट न जाए इसलिए, आलाधिकारियों द्वारा यह निर्णय लिया गया है।डायल-100 पर एसआई रैंक के जो पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, एसआई ऐसे हैं जो पूर्व में थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज भी रह चुके हैं। अब उन्हें गाड़ी में बैठकर 12 घंटे बिताने पड़ रहे हैं, जोकि उन्हें भारी पड़ रहा है।नाम न छापने की शर्त पर कुछ कांस्टेबल्स ने बताया कि,

पीआरवी

में चालक समेत बैठने के लिए 7 सीटें हैं। अगर अब किसी सूचना पर पीआरवी मौके पर पहुंचती है और चार लोगों को पकड़ती है तो अब पुलिसकर्मियों को उन्हें गाड़ी में बैठाने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा।