नॉएडा : अप्रैल से बेहतर इलाज के मरीजों को म िलेगी नई सौगात

नॉएडा : जिला अस्पताल ने एक नई पहल करते हुए स्वास्थ विभाग की और से नए वित्तीय वर्ष के अप्रैल में कई आधुनिक सुविधाओं का लाभ देने जा रहा है. भंगेल में विधायक निधि से मरीजों के लिए अल्ट्रासॉउन्ड मशीन की सुविधा शुरू होने जा रही है इस मशीन के लगने से सैकड़ो मरीजों को इसक लाभ मिलेगा ,इस मशीन की शुरुवात 10 अप्रैल से होगी ,वही सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में भी बच्चो के लिए इलाज के लिए डीईआई केंद्र शुरू होने जा रहा है , ये सुविधा भी 2 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। सीएमओ डॉ अनुराग भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि भंगेल में मरीजों की समस्याओ को धयान में रखते हुए विधायक निधि के माधयम से अल्ट्रासॉउन्ड मशीन शुरू होने जा रही है। जिसका उध्घाटन नॉएडा विधायक पंकज सिंह करेंगे ,इस मशीन के शुरू होने से भंगेल का सामुदायिक केंद्र भी जिला का दूसरा जिला अस्पताल बनाने की और अग्रसर हो जाएगा। साथ ही जिला अस्पताल में बच्चों के बेहतर इलाज के लिए डीईआई केंद्र की सुविधा शुरू होने जा रही है। जो 2 अप्रैल से शुरू होगी। और डीईआई केंद्र के जनवरी माह से डॉक्टर व् कर्मचारियों की नियुक्ति चल रही है।