नॉएडा : बेखौफ लुटरो ने आठ लाख रुपये की लूट क ो दिया अंजाम , सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस

नॉएडा : बेखौफ लुटेरों ने एक कार का शीशा तोड़कर दो बैगो पर हाथ साफ कर दिया। पीड़त कार मालिक के मुताबिक बैगो में आठ लाख की नकदी थी साथ दूसरे बेग में लैपटॉप व् जरुरी कागज थे। पीड़ित ने 100 डायल पर फोन कर घटना की जानकारी दी। पुलिस मोके पर पहुंचकर 3 घंटे तक सीमा विवाद में उलझी रही ,.जब दोनों जिलों के एसएसपी ने हस्तक्षेप किया जब जाकर थाना 58 में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद विजय नगर के बुध विहार के रहने वाले पीड़ित रणवीर सिंह परिवार सहित रहते है उनका सेक्टर 62 स्थित

में शिवानी ऑटोमोबाइल के नाम से हीरो बाइक का शोरूम है। पीड़ित ने बताया कि शोरूम के पास ही उनका ढाबा है। वह सोमवार की रात को करीब 9:30 बजे शोरूम बंद कर 8 लाख की नकदी से भरा बैग और लैपटॉप बैग दोनों को अपनी कार में डाल दिया। कार लॉक कर वह ढाबे पर हो रहे काम को देखने चले गए। जब वह वहां से कुछ देर बाद वापस लौटे तो उनकी कार का शीशा टूटा हुआ था और कार में रखे दोनों बैग गायब थे।सूचना पर पहुंची दो जिलों की पुलिस, सीमा विवाद में तीन घंटे तक उलझी रही पीड़ित ने बताया कि उन्होंने तुरंत घटना की सूचना 100 नंबर पर पुलिस को दी। पहले गाजियाबाद पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के बारे में पूछताछ करने के बाद नोएडा पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई। जिसके बाद दोनों जगह की पुलिस करीब 3 घंटे तक सीमा विवाद को लेकर उलझी रही। इसी बीच गाजियाबाद एसएसपी एचएन सिंह भी मौके पर पहुंच गए। उनसे घटना की पूछताछ करने के बाद उन्होंने नोएडा एसएसपी डॉ. अजयपाल शर्मा से बात की। जिसके बाद कोतवाली सेक्टर-58 में उनका मुकदमा दर्ज हो पाया।