नॉएडा : सुप्रीम कोर्ट ने प्राधिकरण के 19 कर् मचारियों को किया बर्खास्त

नॉएडा : प्राधिकरण में पिछले 2002 के मायावती के शासन काल से काम कर रहे 19 कर्मचारियों पर आज सुप्रीम कोर्ट की गाज गिर गयी। जिसकी की वजह से प्राधिकरण ने सभी 19 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है। बर्खास्त होने सभी कर्मचारी चुतर्थ श्रेणी के है। आपको बतादे सन 2002 में मायावती के शासनकाल में इन कर्मचारियों को नॉएडा प्राधिकरण में नियुक्त किया गया था। काफी समय से प्रधिकरण के अधिकारी इनकी नियुक्ति को लेकर जाँच पड़ताल कर रहे थे। कर्मचारियों का मामला हाईकोर्ट में भी चल रहा था जिसमे इन्हे कोर्ट से स्टे मिला हुआ था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने मामले को संज्ञान में लेकर हाईकोर्ट के फैसले पर गौर फरमाते हुए कर्मचारियों के स्टे को ख़ारिज कर दिया , और सभी 19 कर्मचारियों को बर्खास्त करने का आदेश दे दिया। बर्खास्त होने वाले कर्मचारी है। भुनेश्वर प्रसाद कुरील ( वर्क मिस्त्री ) पुनीत कुमार कोविंद ( बेलदार ) महेंद्र सिंह ( क्लीनर )अशोक कुमार ( उद्यान कर्मी ) मदन पाल ( मेट ) प्रबुद्ध भारत ( बेलदार ) रामेश्वर दयाल ( सहायक ) जोगिन्दर कुमार (चौकीदार ) राकेश कुमार ( सफाई कर्मचारी ) भगत राज सिंह ( नियोजक सहायक ) संदीप गौतम ( डाटा एंट्री ऑपरेटर ) जिंतेंद्र कुमार ( मेट ) धर्मेंद्र कुमार ( उद्यान कर्मी ) महावीर ठाकुर ( बेलदार ) जसविंदर दास ( सहायक मैकेनिक ) ऑपरेटर है और 3 अन्य कर्मचारियों की पिछले महीने 26 मार्च को इनकी सेवाएं समाप्त कर दी थी। लेकिन प्राधिकरण में 19 कर्मचारियों के बर्खास्त के बाद प्राधिकरण के कार्यशैली पर इसका काफी असर पड़ेगा। क्योकि प्प्रधिकरण में अब अधिकारी / कर्मचारी की बेहद कमी हो जाएगी , जिसके चलते एक एक अधिकारी के पास तीन तीन विभाग है कई पद ऐसे है जो कई सालो से खाली पड़े है।