नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान को समाजसेवा कार ्य के लिए सतिया पुरस्कार से दिल्ली में सम्मा नित किया ।

नोएड़ा : नेफोमा फ्लेट बॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अन्नू खान कोफ़िरोज़शाह रोड दिल्ली स्थित रसियन सेन्टर ऑफ साइंस एंड कल्चर में1 अप्रैल को सोशल एक्टिविस्ट एंड टैलेंटेड अवार्ड ‘सतिया – 2018"पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, समारोह का आयोजन मैलिकभारत प्रकाशन एवं और भी संस्थाएं मिल कर कर रही है मौलिक भारतके प्रबंध संपादक व सतिया अवार्ड के अध्यक्ष टीम पुनीत गोस्वामी नेआगे जानकारी देते हुए बताया भारत में युवाओं का हौसला बढ़ाने औरसमाज में सकरात्मकता सोच को बरकरार रखने के लिए हर क्षेत्र कीसंस्थाओं द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे हैं, ताकि हर व्यक्तिअपने पूरे आत्मविश्वास के साथ अपने कार्य में बेहतर प्रदर्शन कर सके,इसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए मौलिक भारत प्रकाशन, तत्पर ट्रस्ट,ऑनटाइम वर्ल्ड मीडिया एवं पाटिलीपु़त्र उदय पत्रिका के संयुक्त सहयोगसे सम्मान समारोह का आयोजन करने जा रहा है।
अन्नू खान का जन्म ग्राम पंचायत भदसान, तहसील अजीतमल, जिलाऔरैया में 20 मार्च 1978 को सामान्य परिवार में हुआ था, जन्म के बादजैसे ही होश सम्भाला पिता डॉ बादशाह खान को जनता की सेवा करतेपाया, वो किसान नेता और वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता के साथ वरिष्ठ पत्रकारभी थे पिता जी से प्रेरणा लेकर सन 1996 में दिल्ली आए और ओखलामें एक प्राइवेट कम्पनी में मैनेजर बन सन 2000 तक काम किया उसकेबाद सिक्योरिटी सिस्टम की अपनी कम्पनी नोएड़ा में स्टार्ट की, 2010 मेंग्रेटर नोएडा वेस्ट (नोएडा एक्सटेंशन) में सस्ती योजना में सरकार औरबिल्डरों द्वारा फ्लैट लॉन्च शुरू किए गए थे, जिसमें बिल्डर्स के जाल मेंलाखों फ्लैट खरीदारों फंस गए थे और किसान कोर्ट में गए थे, अन्नू खानने बॉयर्स को इकठ्ठा कर नेफोमा नाम से फ्लेट बॉयर्स एसोसिएशन कागठन कर कोर्ट में जाने का फैसला लिया उसके बाद लाखों फ्लैटखरीदारो को लाभ हुआ, लाखों फ्लेट बॉयर्स की समस्याओं को लेकरआए दिन नेफोमा-नोएडा एस्टेट फ्लैट ओनर्स मैन एसोसिएशन के बैनरतले मुख्यमंत्री, मंत्री विधायक और प्राधिकरण के अधिकारियों के साथमीटिंग, वार्ता के लिए हमेशा युद्ध स्तर पर तत्पर रहते है, मास्टर प्लान2021 को एनसीआर प्लानिंग बोर्ड़ से लम्बे विरोध प्रदर्शन करने के बादपास कराया, रेरा रियल एस्टेट बिल को लागू कराने के लिए भी अहमभूमिका निभाई, आगे एक सवाल में अन्नू खान ने बताया कि जो वोलडाई लड़ रहे है वो देश के बड़े बड़े बिल्डरों के खिलाफ है जिसमे कईबार बिल्डरों द्वारा धमकियां भी मिलती है आपको बता दे कि मुख्यमंत्रीयोगी बैठक से तीन बार बॉयर्स के हक के लिए मीटिंग कर चुके हैं, फ्लैटबॉयर्स और सामाजिक कार्य के लिए हमेशा आगे बढ़चढ़ कर हिस्सा लेतेहै चाहे सामाजिक व पर्यावरण, सड़कों, पार्क के लिए हो ।