नॉएडा : दलितों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध म ें कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन

नॉएडा : देशभर में दलितों पर हुए लाठीचार्ज पर राजनैतिक दलो को राजनीती रोटी सेखने का मौका मिला गया है पार्टिया अपने अपने तरीके दलितों के लिए सहानुभूति दिखाने की कोशिश करने में लगी है , नॉएडा में भी महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश यादव के नेतृत्व में कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा 2 अप्रैल को दलितों पर हुए लाठीचार्ज एवं उनपर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ सेक्टर 19 सिटी मजिस्ट्रेट कार्यलय पर आकर सिटी मजिस्ट्रेट को नोएडा के माध्यम से उत्तरप्रदेश के राज्यपाल महोदय के लिए ज्ञापन सौंपा गया । जिसमें मांग की गई है कि जब से भाजपा की सरकार आई है राज्य में दलितों पर अत्यचार बढ़ गए हैं। इस मौके पर महानगर कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता पवन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि दलितों के अधिकारों की सरकार द्वारा रक्षा की जाए एवं उनके जान माल की सुरक्षा सरकार द्वारा सुनिश्चित की जाए। जिसमें महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव, राजेन्द्र अवाना, पवन शर्मा, पुष्पाकाण्डपल, लियाकत चौधरी, सतेंद्र शर्मा, सहाबुदीन, विक्रम सेठी, यतेंद्र शर्मा, राजकुमार त्यागी, इंद्रजीत तिवारी, दयाशंकर पाण्डेय, वीरो देवी, सतीश पांचाल, अब्बास रिज़वी, सुनील राठौर, बबलू पाल, विनोद शाह, प्रेम शाह, कमरुद्दीन, इखलाख, समीर, श्रीराम,मोहम्मद अंजार, संतोष, श्रवण एवं अरुण प्रधान सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए।