नॉएडा : शहीद भगत सिंह सेना ने सफाई अभियान क े जरिये लोगो को किया जागरूक

नॉएडा :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ अभियान से प्रभावित होकर शहीद भगत सिंह सेना के द्वारा नोएडा के जलवायु विहार में एक सफाई व जागरूक अभियान चलाया गया। इस सफाई व जागरूक अभियान का मकसद था कि पर्यावरण में हो रहे पॉलिथीन की वजह से नुकसान को खत्म करना और लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक करना था | इस स्वच्छता अभियान की विशेष बात यह रही कि शहीद भगत सिंह सेना के द्वारा यह सफाई अभियान भारतीय सेना के रिटायर अफसरों के द्वारा आयोजित किया गया है |इस सफाई अभियान में शहीद भगत सिंह सेना के 60 से 70 युवाओं ने भाग लिया | इस सफाई अभियान को शहीद भगत सिंह सेना की को प्राधिकरण के स्वच्छता विभाग को देख रहे अरुण व सतीश के द्वारा मार्गदर्शन किया गया| इस मौके पर प्राधिकरण के अरुण ने कहा कि हम सभी युवा साथियों को अपने राष्ट्र हित के कार्यों में बढ़ चढ़कर सफाई अभियान में हिस्सा लेना चाहिए वही सतीश का कहना है कि सभी वर्ग के वह सभी जाति धर्म के विशेषज्ञ लोगों को भी समाज हित के कार्यों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए | शहीद भगत सिंह सेना समाज के प्रति सभी युवा साथी वह सभी गणमान्य व्यक्ति अपना श्रमदान देकर अपने राष्ट्र को एक नई दिशा में ले जाने का कार्य कर रही है।