रेहड़ी पटरी दुकानदारों का नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ दूसरे दिन भी जारी रहा प्रदर्शन!

नोएडा में फुटपाथ पर दुकान लगा रहे सैकड़ों दुकानदारों ने नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ सोमवार को विरोध मार्च निकाला था जिसके बाद वो नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए | वही आज भी अपनी माँगो को लेकर दूसरे दिन भी सैकड़ों दुकानदारों ने प्रदर्शन जारी रखा | वही प्रदर्शनकारियों का कहना है की पुलिस, प्रशासन और प्राधिकरण का अतिक्रमण दस्ता उनका उत्पीड़न कर रहा है | साथ ही अतिक्रमण के नाम पर उनकी दुकानों उजाड देता है | जिसकी वजह से रेहड़ी-पटरी के सैकड़ों दुकानदारों को अपना जीवन यापन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है | वही इस मामले में पहले भी प्राधिकरण के अधिकारीयों से बातचीत की गयी थी , लेकिन प्राधिकरण के अधिकारियों ने उनकी मांगों को नहीं माना | वही इन प्रदर्शनकारियों की माँग है की समस्‍त सड़कों पर रेहड़ी पटरी पर समान बेचने न सिर्फ लाईसेंस दिया जाये अपितु एक स्‍कीम के तहत सबको हर सेक्‍टर में कियोस्‍क आसान शर्तौ पर आवंटित कर उनकी रोजी-रोटी को सुरक्षित किया जाये। साथ ही उनका कहना है की अगर उनकी माँगे नहीं मानी जाती तो ये धरना जारी रहेगा |