नॉएडा : सरकारी बैठकों में पानी की बोतल पर बे न के बावजूद जिला प्रशासन कर रहा है आदेशों का उ लंघन

नॉएडा : स्वच्छ अभियान के तहत पुरे देश के सरकारी महकमों के अंदर होने वाली सेमीनार व् बैठकों पानी की बोतल का प्रयोग नहीं करने का आदेश दिया हुआ है लेकिन उसके बावजूद आदेश का पालन नहीं हो रहा है और धड़ल्ले से सरकारी कार्यकर्मो में पानी की बोतलों प्रयोग रहा है। पर्यावरण की अनदेखी कर जनपद गौतम बुध नगर में भी इन आदेशों का उलंघन हो रहा है। 2 अक्टूबर 2019 तक स्वच्छ भारत बनाने के मिशन के तहत पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 28 अप्रैल 2016 में अंतरराज्य सचिवालय को पत्र लिखा था। जिसमें सभी राज्यों में होने वाली सरकारी बैठकों एवम सेमिनारों में पानी की बोतल का प्रयोग नहीं करने का आदेश जारी किया गया था। लेकिन, मंत्रालय का यह आदेश सिर्फ फाइलों में ही है। बोतल बंद पानी के प्रयोग से ना सिर्फ पानी की बबार्दी होती है बल्कि खाली प्लास्टिक की बोतलें प्रदूषण का कारण भी बनती हैं। और स्वास्थ हानिकारक होती है। साथ ही बंद बोतल पानी सेवन करने से खतरनाक बीमारी फैलने आशंका रहती है। इन सभी बातो को ध्यान में रखकर भारत सरकार ने ये अहम कदम उठाया था , जिले के पर्यावरण कार्यकर्ता सरकार को दर्जनों बार पत्र लिख कर इस आदेश को लागू करवाने की मांग कर चुके हैं लेकिन कभी सुनवाई नहीं हुई। हाल ही में पर्यावरण कार्यकर्ता रामवीर तंवर के शिकायत पत्र के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 5 अप्रैल को जिलाधिकारी को आदेश लागू करवाने हेतु पत्र लिखा है। पर्यावरण कार्यकर्ता रामवीर तंवर कहते हैं की मंत्रालय के आदेश का जिला प्रसाशन खुलेआम उलंघन कर रहा है। पर्यावरण के लिए यह आदेश लागू होना जरूरी है।