नॉएडा : खटारा बसों पर जल्द होगी सख्त कारवा ई , परिवहन विभाग

नोएडा : परिवहन विभाग शहर में चल रही 5300 खटारा बसों पर जल्द नकेल कसने जा रहा है , ये बसें शहर की आबोहवा खराब करने में जुटी है। और पर्यावरण पर भी काफी असर पड़ रहा है , यह चौकाने वाला तथ्य आने से परिवहन विभाग के अधिकारियों चौकना हो गए है और खटारा बसों पर सख्त कारवाई करने के लिए तैयार हो गए है ,ये रिपोर्ट ऐसे समय पर आयी है जब परिवहन विभाग अनफिट स्कूली बसों में सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन को पूरा कराने का प्रयास कर रहे थे। अधिकारियो ने तत्काल प्रभाव से सभी 5300 खटारा बस आपरेटर्स को विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया है। इसमें बस आपरेटर्स से जवाब तलब किया गया है कि ये स्पष्ट करें कि इन खटारा वाहनों को कहा पर संचालित किया जा रहा है।और बस ऑपरेटरों ने विभाग के पास इनकी फिटनेस के लिए अब तक क्यों संपर्क नहीं किया गया। अगर इनका संचालन शहर में हो रहा है, तो यह पूर्णत: प्रतिबंधित है। यदि जिले के बार इन्हें भेजा गया है तो विभाग से एनओसी क्यों नहीं ली गई है। यदि बसें कटवा दी गई हैं तो विभाग के पास चेचिस नंबर क्यों नहीं जमा कराया गया है। इन सभी पहलुओं पर सख्त जाँच की जाएगी और कुछ भी लापरवाही निकलती है तो बस मालिकों के ऊपर कारवाई की जाएगी ,