नॉएडा : चोरी के 800 किलो एलमुनियम के तारो के स ाथ तीन आरोपी हुए गिरफ्तार

नॉएडा : पुलिस ने देर रात चैकिंग के दौरान तीन शातिर चोरो को पकड़ने में कामयाबी पायी है और साथ ही इनके पास से 800 किलो एलमुनियम के तार व् ढाई किलो गांजा और एक तमंचा भी बरामद किया है
पुलिस प्रशासन के द्वारा चलाये जा रहे अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत थाना सेक्टर 58 पुलिस ने आज रात्रि में काला पत्थर अंडर पास के पास से मुखबिर की सूचना के आधार पर एक टाटा पिकप गाड़ी को तथा उसके साथ साथ चल रही सेंट्रो कार को चैकिंग के दौरान पकड़ा , और तलाशी लेने के दौरान पिकप गाड़ी के अंदर से करीब 8 कुंटल एलुमिनियम का तार जो कि समतल फैक्ट्री बादलपुर से चुराया गया था बरामद हुआ तथा सेंट्रो कार के अंदर से ढाई किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ मौके से 2 अभियुक्त फरार हो गए और तीन अभियुक्तों को पकडने में कामयाबी हासिल की , अभियुक्तों के पास से पास से एक तमंचा 315 बोर दो जिंदा कारतूस,दो चाकू एवं सेंट्रो कार भी बरामद भी की गयी। जानकारी के अनुसार पकडे गए अभियुक्तों ने बताया कि एल्मुनियम का तार उनके द्वारा यह समतल फैक्टरी बादलपुर से चुराया गया है। और गांजा विजयनगर से खरीदकर खोड़ा बेचने जा रहे थे। तथा चोरी का तार हमारे भागे हुए साथियो को बेचने जा रहे थे उनकी खोड़ा में कबाड़े की दुकान है। ये तीनो आरोपी गाजियाबाद ,बुलंदशहर , हापुड़ जिले के रहने वाले है जो 2 आरोपी फरार हुए है वे भी हापुड़ के रहने वाले है। जिनकी पुलिस तलाश कारण रही है। पुलिस तीनो अभियुक्तों से और कड़ाई से पुछताछ कर रही है। कि कब से चोरी की वारदातों में शमिल थे। अबतक कितनी घटनाओ को अंजाम दे चुके है।