नॉएडा : योगीराज में मनचलो के डर से स्कूल जा ना छोड़ा छात्रा ने

नॉएडा : जहा उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने मनचलो पर सख्ताई करते हुए एंटी रोमियो स्काड बनाया था , जो सड़क पर लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने वाले मनचलो को काबू करने के लिए चलाया गया। शुरू में इसका असर पुरे उत्तर प्रदेश में देखने को मिला , लेकिन नॉएडा के मनचलो पर इसका कोई असर नहीं पद रहा है। तभी एक छात्रा ने मनचलो के डर से स्कूल जाना छोड़ दिया , मामला सेक्टर-49 बरौला गांव का है गांव के ही मनचलों के डर से एक किशोरी ने से स्कूल जाना छोड़ दिया है। छात्रा का आरोप है कि दो लड़के कई दिनों से उसे परेशान कर रहे हैं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पास के एक स्कूल में 11वीं की छात्रा थी। पिछले एक साल से गांव के कुछ मनचले किशोरी के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे और आते-जाते वक्त फब्तियां कस रहे थे। उनकी इस हरकत की शिकायत पीड़िता के परिजनों ने पुलिस से की, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे मनचलों का साहस ओर बढ़ गया और वे आए दिन लड़की को तंग करने लगे। आरोप है कि 11 अप्रैल को घर के पास सब्जी लेने जा रही किशोरी को दो मनचलों ने घेर लिया। जब वह निकलकर जाने लगी तो एक ने जबरन उसका हाथ पकड़ लिया। इसी बीच पीड़िता के शोर मचाने पर उसका भाई मौके पर पहुंच गया, लेकिन आरोपितों ने उसके भाई को भी जमकर पीटा। इकसे बाद भाई बहन ने थाना सेक्टर-49 में जाकर गांव के सुमित और राहुल के खिलाफ शिकायत दी। एसएचओ पंकज पंत का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर एक्शन लेते हुए राहुल को अरेस्ट करके जेल भेज दिया गया है] जबकि सुमित की तलाश जारी है।