सूचना के अधिकार की अलख जगाई , युवा समाजसेवी ने लगाई कार्यशाला

नॉएडा : समाजसेवी एवं आर टी आई कार्यकर्ता श्री रंजन तोमर ने आज यहाँ ग्राम निठारी ,सेक्टर 31 स्थित नव ऊर्जा युवा संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के लिए सूचना के अधिकार पर एक कार्यशाला आयोजित की , जिसमें श्री तोमर ने पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा युवाओं को सूचित किया के आर टी आई का क्या अर्थ होता है , कौन इसे दायर कर सकता है , किस तरह एवं किन प्रश्नो को पूछा जा सकता है , इसी के साथ ही किस प्रकार एक आर टी आई का इस्तेमाल सामाजिक हित , भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई , व्यवस्था परिवर्तन एवं सरकारी कमियों को उजागर करने के लिए किया जा सकता है की जानकारी भी श्री तोमर ने संस्था को दी !

श्री तोमर ने संवाददाताओं को जानकारी देते हुए बताया के संस्था के संस्थापक सदस्य श्री पुष्कर शर्मा के निमंत्रण पर वह इस कार्यशाला में उपस्थित हुए , एवं युवाओं के इस संगठन के जोश को देखते हुए उन्होंने आर टी आई के अलावा संविधान , नॉएडा में लोकतंत्र की कमी , शहर में व्याप्त परेशानियों समेत अन्य कई विषयों पर चर्चा की , गौरतलब है के नव ऊर्जा युवा संस्था ‘स्वच्छ भारत अभियान ‘ के लिए लगातार प्रयासरत है एवं श्री तोमर ने कहा के स्वच्छता का एक महत्वपूर्ण अंग लोकतंत्र सशक्तिकरण एवं भ्रस्टाचार से लड़ाई है ! इस कार्यशाला की समाप्ति पर युवा सदस्यों ने कई सवाल पूछे , जिनका जवाब श्री तोमर ने अपने स्वयं के अनुभवों के साथ दिया , संस्था ने श्री तोमर का धन्यवाद करते हुए फिरसे इस प्रकार की कार्यशाला आयोजित करने की बात श्री तोमर से कही !

इस दौरान संस्था से राकेश महतो , अंकुश प्रजापति , सत्यबन सिंह , अनमोल सहगल , कपिल सोलंकी , अतुल चौधरी आदि उपस्थित रहे !

For more Contact
Ranjan Tomar
Advocate -Delhi High Court
09811848782