नॉएडा : हजारों करोडो का बायर्स को चुना लगान े वाले भसीन ग्रुप बिल्डर के खिलाफ नेफोमा के स ाथ मिलकर बायर्स ने विरोध प्रदर्शन

नोएड़ा : शहर में निवेशकों की समस्या का समाधान होने का नाम नहीं ले रहा है। शहर के सेक्टर 143 बी में भसीन ग्रुप बिल्डर ने प्राधिकरण की मिलीभगत से करीब 1100 निवेशकों के साथ हजारों करोड़ की धोखाधड़ी की जिसके बाद बॉयर्स काफी परेशान होकर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हुए, बॉयर्स कई बार साईट पर धरना प्रदर्शन कर चुके है, बिल्डर ने ऑफिस दिल्ली लें मेरिडियन में बनाया हुआ है बॉयर्स जब ऑफिस जाते है वहाँ कोई मिलता नही है अभी हाल में ही ग्रेटर नोएडा में ग्रांड वेनिस माल का मामला उजागर हुआ है जिसमे बिल्डर ने पार्क की जमीन पर बॉयर्स से पैसे लेकर हजारो करोड़ का माल खड़ा कर दिया
आज नेफोमा की अगुवाई में फैस्टिवल सिटी वेल्फेयर एसोसिएशन के सैकड़ों सदस्यों ने साइट पर धरना प्रदर्शन किया, करीब 1100 निवेशकों ने भसीन ग्रुप के फैस्टिवल सिटी कमर्सियल प्रोजेक्ट में बुकिंग की थी, बुंकिग के समय सभी निवेशकों से बिल्डर ने वादा किया था कि इन्सयोर रिटर्न दिया जाएगा उसको भी बिल्डर नही दे रहा है
नेफोमा मुख्य सलाहकार एवं फैस्टिवल सिटी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव निझावन ने बताया नोएड़ा प्राधिकरण ने सन 2008 में आनन्द इंफोएज प्रा० लि० को 25 एकड़ का आई टी/ आईटीईएस प्लाट अलाट किया सन 2012 में कम्पनी ने आनन्द इंफोएज के नाम नक्शा पास कराया, उक्त कम्पनी ने में० आनन्द इंफोएज की जगह एक नई कम्पनी में० मिस्ट एवेन्यू प्रा० लि० बनाकर इसी के नाम से प्रोजेक्ट यूनिट्स की बिक्री आरम्भ कर दी और 2012-15 के बीच मे लगभग 1100 यूनिट्स को बेच दिया, नोएड़ा प्राधिकरण के अलाटमेंट पत्र व रजिस्टर्ड लीज डीड की शर्तों के अनुसार यह बिक्री केवल आनंद इंफोएज प्रा० लि० के नाम से ही करनी थी न कि मिस्ट एवेन्यू कम्पनी के नाम जो कि कम्पनी ने ग्राहकों को गुमराह कर एवं धोखाधड़ी से में० मिस्ट एवेन्यू के नाम बिक्री करी एव बिल्डर बॉयर्स एग्रीमेंट भी रु० 100 के स्टाम्प पेपर भी में० मिस्ट एवेन्यु कम्पनी के नाम जारी किया जिसमें बॉयर्स के साथ धोखाधड़ी से बीबीए में दर्शाया कि मिस्ट एवेन्यू कम्पनी ने सब तरह के जरूरी स्वीकृति नोएड़ा प्राधिकरण से ले ली है
फेस्टिवल महासचिव विनोद शर्मा ने बताया कि जुलाई 2017 में यूपी रेरा में जरूरी रजिस्ट्रेशन कम्पनी ने एक नई शैल कम्पनी मिस्ट डाइरेक्ट सेल्स प्रा० लि० नाम कराया जबकि ये रजिस्ट्रेशन उक्त कम्पनी आनंद इंफोइज प्रा० लि० के नाम होना चाहिए एवं कम्पनी के कस्टमर केयर विभाग ने सब आवंटियों को फोन द्वारा सूचित किया कि अब यह प्रोजेक्ट मिस्ट डायरेक्ट सेल्स कम्पनी ने अधिकृत कर लिया है, आप सब अपना पुराना बीबीए एव भुगतान रसीद सरेंडर करके नई कम्पनी मिस्ट डाइरेक्ट सेल्स कम्पनी का बीबीए एवं रसीद हमसे प्राप्त करें जोकि उ० प्र० अपार्टमेंट एक्ट 2010, यूपी रेरा 2016 एवं नोएडा प्राधिकरण बायलॉज का घोर एवं अपराधिक उल्लंघन है नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया उक्त बॉयर्स एसोसिएशन ने जून 2017 से अभी तक अनेक शिकायत पत्र सीईओ नोएड़ा प्राधिकरण को दिए है व कई बार व्यक्तिगत भी मिले है परंतु खेदवश प्राधिकरण द्वारा अभी तक बिल्डर के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की गई, उक्त धोखाधड़ी के संबंध में विधायक एवं मा० मुख्यमंत्री के नाम उचित कार्यवाही करने को प्रेषित किया है व बिल्डर पर वेनिस माल में धोखाधड़ी का कई केस दर्ज है बिल्डर का पासपोर्ट जब्त कराने के लिए जिलाधिकारी को शिकायत करेंगे क्योंकि बॉयर्स को डर है कही बिल्डर विदेश न भाग जाए ।
प्रदर्शन में अंजनी गुप्ता, गौरव भारद्वाज, विनोद शर्मा, राजीव सिंह, विक्रम सेठी, एवं अन्य सदस्य मौजूद थे ।