नॉएडा के युवा समाजसेवी को अन्तर्राष्ट्री य मंच पर मिला सम्मान

नॉएडा के युवा समाजसेवी एवं अधिवक्ता श्री रंजन तोमर को दिल्ली के विज्ञानं भवन में चल रहे ‘अंतर्राष्ट्रीय युवा सम्मलेन 2016 (World Youth Conference 2016) में ‘ग्लोबल यूथ अवार्ड’ से सम्मानित गया , सम्मलेन का इस वर्ष का विषय था ‘सतत विकास के लिए युवाओं का योगदान’ , यह पुरस्कार दुनिया के 90 देशो से आये युवाओं में से केवल ‘दस’ युवा लीडर्स को प्रदान किये गए जिन्होंने अपने अपने देश में समाजसेवा , पर्यावरण ,आतंकवाद , महिला सशक्तिकरण , जातिवाद ,विश्व शांति ,जनतंत्र सशक्तिकरण ,ग्लोबल वार्मिंग , शरणार्थी संकट आदि से जूझकर बदलाव किया हो एवं युवाओं को समाजसेवा की ओर प्रेरित किया हो ! विजेताओं में भारत , ब्राज़ील , लाइबेरिया ,बांग्लादेश ,नेपाल ,सिएरा लियॉन ,चीन, लेबोनान ,अमेरिका आदि से युवा समाजसेवी चुने गए ! श्री तोमर को यह पुरस्कार पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक कार्यों ,युवाओं को सामाजिक कार्य से जोड़ने, जनतंत्र को मज़बूत करने के प्रयासों आदि के लिए प्रदान किया गया ,उन्हें प्रमाणपत्र , मैडल , मोमेंटो एवं शॉल उढाकर सम्मान दिया गया ! श्री तोमर ने संवाददाताओं से उनके सहयोग के लिए उनका शुक्रिया अदा किया जिन्होंने हमेशा इनके सामाजिक कार्यों को जनता विशेषकर युवाओं तक पहुचाया जिससे यह बदलाव की नींव डाल सके , इस सम्मान को उन्होंने अपने देश एवं माता पिता को समर्पित किया एवं अपने पिता ,समाजसेवी एवं लेखक श्री अजीत सिंह तोमर बजरंगी को अपना प्रेरणा स्त्रोत बताते हुए कहा के घर से ही उन्हें समाज सेवा की सीख मिली है इस कांफ्रेंस में संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित की गई ‘सतत विकास लक्ष्यों’ पर चर्चा की गई और अपने अपने देश के युवा नेताओं ने इस बारे में भाषण दिया, श्री तोमर को अंतर्राष्टीय वक्ता का प्रमाणपत्र भी प्रदान किआ !