नॉएडा : एआरटीओ और पुलिस विभाग मिलकर भी डग् गमार बसों पर लगाम लगाने में हुआ नाकाम साबित

नोएडा :

एआरटीओ की सख्त कारवाई के बावजूद शहर की सड़कों पर डग्गामार बसें धड़ल्ले से चल रही हैं। वहीं एआरटीओ और पुलिस विभाग मिलकर भी इन बसों पर रोक लगाने पर विफल हो रहा है। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले उप परिवहन आयुक्त संजय माथुर ने एआरटीओ प्रवर्तन के साथ मिलकर इन बसों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही थी और इस अभियान को भी चलाया गया था । उसके बाद भी ये बसें चल रही हैं। परिवहन विभाग के मुताबिक डग्गामार बसों के चलने से विभाग को हर वर्ष लाखो रुपये का घाटा हो रहा है। ये बसें यात्रियों को सस्ते किराए का लालच देकर बैठाते हैं। ऐसी बसों की फिटनेस बिल्कुल खराब होती है और इनमें सफर करना जोखिम भरा होता है। वहीं, एआरटीओ प्रशासन एके पाण्डेय ने इन बसों पर जल्द से जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।