नॉएडा : प्राधिकरण ने अपनी वेबसाइट को जीआईए स सिस्टम से किया लिंक, अब घर बैठे मिलेगी शहर की जानकारी

नॉएडा : नॉएडा शहर के लोगो को किसी भी जानकारी लेने के लिए प्राधिकरण में चक्कर लगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी , अब घर बैठे ही आपको अपने मोबाइल फ़ोन पर प्राधिकरण की साइड खोलने पर ही हर तरह की जानकारी मिल जाएगी। अब बेहद आसान हो गया है। प्राधिकरण ने अपनी वेबसाइट को जीआईएस सिस्टम से लिंक कर दिया है। यह एक प्रकार का भौगोलिक सूचना तंत्र है जिसे खोलते ही नोएडा शहर की पूरी जानकारी आपको मोबाइल व कंप्यूटर पर मिल जाएगी। इसके अगले चरण में इस सिस्टम में खाली व उन सभी भूखंडों की जानकारी अपलोड की जाएगी, जिसमें प्राधिकरण की आवासीय, औद्योगिक व व्यवसायिक योजनाएं प्रस्तावित की जाएंगी।प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि यहां वेबसाइट पर अपलोड किया गया जीआईएस सिस्टम तीन तरीकों से देखा जा सकता है। पहला डेटाबेस एक तरह से यह भूज्ञान की सूचना प्रणाली है। जोकि संरचनात्मक डाटाबेस पर आधारित होती है। शहर की भौगोलिक स्थिति को दिखाता है। दूसरा मानचित्र यह ऐसे मानचित्रों का समूह है जो सतह सबंधी बातें विस्तार से बताते है। यह डेटाबेस के लिये इंटरफेस का कार्य भी करते हैं और इनके जरिये स्थानिक जानकारी मिल सकती है। तीसरा प्रतिरूप यह सूचना परिवर्तन उपकरणों का समूह होता है, जिसके माध्यम से वर्तमान डाटाबेस द्बारा नया डाटाबेस बनाया जाता है। फिलहाल इन तीनों को मिलाकर ही प्राधिकरण ने अपना जीआईएस सिस्टम बनाया है। जिसे प्राधिकरण की वेबसाइट से लिंक किया गया है।