नॉएडा : प्राइमरी स्कूली बच्चो को जल्द मिले गा आरओ का पानी

नॉएडा : स्वास्थ की तरफ धयान करते उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक नई पहल की है अब सूबे के सभी जनपदों में प्रथामिक स्कूलों में बच्चो को शुद्ध जल देने का वादा किया है और इस योजना पर काम भी चालू हो गया है। और साथ ही गौतमबुद्ध नगर जिले के प्राथमिक स्कूलों में बच्चों को अब शुद्ध पानी देने का काम शुरू हो गया है और इसके के लिए बीएसए बालमुकंद से प्रथमिक स्कूलों की सूचि भी मांगी गयी है। जनपद के सरकारी स्कूलों में 1.1 किलोवॉट का आरओ वॉटर संयंत्र लगने जा रहे हैं। यह संयंत्र उत्तर प्रदेश नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (नेडा) की ओर से लगाया जाएगा। इसके लिए शासन ने बजट जारी कर दिया है। लेकिन सरकार के कदम को सहारनीय बताया जा रहा है , तो वही दूसरी तरफ स्कूलों में बिजली न होने के कारण योजना के सफल होने पर संदेह जताया जा रहा है। क्योकि गौतमबुद्ध नगर के ज्यादातर प्राथमिक स्कूलों में बिजली तक नहीं है तो इस योजना का लाभ इन स्कूलों में कैसे मिलेगा। साथ ही काफी ऐसे स्कूल है जिनमे में शुद्ध पानी के लिए इंतजाम नहीं हैं। स्कूलों में सरकारी हैंडपंप लगे हुए हैं। हैंडपंप के पानी में टीडीएस इतना अधिक होता है कि इसे पीने से बच्चे बीमार हो जाते हैं। यहां तक की स्कूल टीचर भी अपने घर से आरओ का पानी भरकर लाते हैं। प्रथामिक स्कूलों में बिजली शुद्ध पानी की बेइंतजाम के बावजूद ये योजना किस तरह सफल होती है , ये समय ही बताएगा। बीएसए बालमुकुंद प्रसाद ने बताया कि प्रदेश सरकार बच्चों सेहत को देखते हुए प्राथमिक स्कूलों में पेयजल की सुविधा मुहैया कराने की योजना तैयार की है। सरकार ने संयंत्र लगाने के लिए बजट भी जारी कर दिया है। उनके यहां से स्कूलों की सूची मांगी गई है।