सुचारु ट्रैफिक सञ्चालन के लिए सात ज़ोन में बंटेगा गौतम बुद्ध नगर, बढ़ेगी ट्रैफिक इंस्पेक ्टर की संख्या

नॉएडा : जल्द ही शहरवासियों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलने वाली है इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने कमर कस
ली है और ट्रैफिक जाम को मुक्त बनाने के लिए एक खाका तैयार किया गया है जिसमे पुरे जनपद को 7 जोन में बाटे जायेंगे साथ ही हर जोन में ट्रैफिक इंचार्ज नियुक्त होगा। जो पुरे जोन की निगरानी करेगा। इसके आलावा डग्गमार वाहनों के खिलाफ कारवाई सुनिश्चित करेगा। और इन सब पर निगरानी रखने का काम एसपी ट्रैफिक का होगा।

आपको बतादे की जिले में लगातार जनसख्या बढ़ती जा रही है जिसकी वजह से ट्रैफिक की समस्या भी बढ़ रही है ट्रैफिक को सँभालने के लिए 2 ट्रैफिक इंस्पेक्टर 120 सिपाही है , जिसकी वजह से काफी परेशानी होती थी , इस लिए यह फैसला लिया गया। एसपी ट्रैफिक अनिल झा ने बताया कि ट्रैफिक जाम की रोज की समस्या से निजात पाने के लिए हमने ट्रैफिक प्लान बनाया है ,कि जिले को 7 जोन में बाँट दिया जाए। साथ ही प्लान के तहत जिले में ट्रैफिक इंस्पेक्टरों की संख्या बढ़ाकर 7 की जाएगी। इस प्लान के तहत नॉएडा में 4 व् ग्रेटर नॉएडा। दादरी में 3 ट्रैफिक इंस्पेक्टरों की तैनाती की जाएगी। नया सिस्टम लागु होने से जिले में ट्रैफिक की स्थिति में काफी सुधार आएगा। साथ ही ट्रैफिक नियमो का उलंघन करने वाले लोगो के खिलाफ अभियान तेजी आयेगी। आने समय में शहरवासी ट्रैफिक सिस्टम में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे।