नॉएडा : सेक्टर 55 के ओपन जिम का विधायक पंकज स िंह ने किया उद्धघाटन

नॉएडा : शहरवासियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए शहर के पार्को में ओपन जिम खोले जा रहे है। ताकि लोग स्वस्थ रहे सके , और इसके लिए नॉएडा के तक़रीबन सभी पार्को में ओपन जिम खोले की पारिकिर्या जारी है. सेक्टर 55 के पार्क में भी ओपन जिम शुरू किया गया , जिसका उद्धघाटन नॉएडा विधायक पंकज सिंह ने किया। उद्धघाटन के मौक पर प्राधिकरण आला अधिकारी भी मौजूद रहे।इससे पहले सेक्टर-54, 27, 61, 52 के पार्कों में जिम की शुरूआत की जा चुकी है। शहर के सभी सेक्टरों के पार्कों में ओपन जिम खोले जा रहे हैं। इनका निर्माण भी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। उद्घाटन के साथ ही लोगों ने यहां लगे उपकरणों पर जमकर पसीना भी बहाया। ओपन जिम में 17 उपकरण लगाए गए है। जिसमें टहलने के लिए वॉकर, सेटअप बेंच, एयर स्विंग, स्टेयर स्टेपर, लेग प्रेस, पुल अप समेत कई उपकरण लगाए गए है।प्रत्येक जिम के निर्माण में कुल 27 लाख रुपए खर्च किए गए है। खास बात यह है कि जिम नि:शुल्क है। ऐेसे में कोई भी यहां आकर कसरत कर सकता है। वहीं, जिस कंपनी द्बारा उपकरण लगाए गए है। पांच साल तक उपकरणों के रखरखाव की पूरी जिम्मेदारी भी कंपनी की होगी। इसके बाद आरडब्ल्यूए व प्राधिकरण मिलकर जिम का रखरखाव करेंगे। फिलहाल जिम खुलने से सेक्टरवासियों में खुशी है। इस मौके पर सेक्टर 55 के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष गजेंद्र बंसल ने कहा कि ओपन जिम खुलने से लोगों के सेहत में सुधार होगा।