An appeal for help to Noida – Barola Fire victims

आयिए बरोला अग्निकांड में पीड़ितों की मदद करें:

जैसा की आप जानते हैं की तीन दिन पहले गाँव बरोला में हुए भीषण अग्निकांड में करीब 200 से ज्यादा झुग्गी झोपड़ियाँ जल कर स्वाहा हो गयीं हैं.
करीब 2000 लोग बेघर हो गयें हैं. लोगों के पास अपना कुछ भी नहीं बचा है. अब उनको फिर से बसाने की चिंता हो सभी को रही है.
अनेक सामाजिक संस्थाएं अपना बेहतरीन सहयोग प्रदान कर कुछ राहत पीड़ितों को दे रहीं हैं.
‘नवरत्न’ ने शहीद भगतसिंह सेना के साथ मिलकर कुछ राहत के प्रयास किये हैं.
कल हमने पूरा सर्वेक्षण किया तो यह मालूम पड़ा की सरकारी मद्दद भी आ रही है सूखे राशन के रूप में और भी संस्थाएं भोजन की उत्तम व्यवस्था कर रही हैं लेकिन उनके पास एक तो अभी सर पर छाया नहीं है और खाना बनाने का साधन नहीं हैं.
उनकी तुरंत आवश्यकता भोजन पकाने के लिए चूल्हे एवं सर ढकने के लिए तिरपाल की आवश्यकता है.

सिंगल बर्नर का चूल्हा और 8 फूट x 5 फूट की दो तिरपाल साथ में बांस उनका सहयोग स्वरूप प्रदान कर
दिए जाएँ तो उनको जीवन चलाने के लिए फौरी राहत मिल जाएगी

गैस सिलेंडर वो लोग अपने आप ले लेंगे.

अत: हम दोनों संस्थाओं नवरत्न फाउंडेशन्स एवं शहीद भगत सिंह सेना का विनम्र निवेदन है की अगर शहर की सभी अपना सहयोग प्रदान कर दें तो इन पीडतों को तुरंत जीवन यापन करने का रास्ता बन पड़ेगा.

आप चाहें तो सीधे वहां जाकर सहयोग कर सकतें हैं या फिर हमको सम्पर्क कर सकतें हैं. हमारे नम्बर हैं अशोक श्रीवास्तव -9818700814/9312204313 .

विनय चौधरी – 9654313139.

आपके सहयोग के लिए ह्रदय से आभार