पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित आर जेएस मीडिया उत्सव-2

नोएडा/ आजादी की रक्षा के लिए सामाजिक सरोकार और सकारात्मक पत्रकारिता आवश्यक- एम एस बिट्टा

सही चैनल और समाचार पत्र चुनें तो समाज सकारात्मक बनेगा- अरविंद मोहन

नोएडा/ अपने ही बनाए जाल में फंसती मीडिया को निकालने की छटपटा इन दिनों तेज हो गई है।
यही कारण है कि 4 राज्यों के 90 मीडिया कर्मी हिंदी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित आरजेएस मीडिया उत्सव-2 और कार्यशाला-5 में बड़े उत्साह से सम्मिलित हुए।
सबसे बड़ी बात ये हुई कि फिल्म सिटी के संस्थापक मीडिया गुरु संदीप मारवाह का टीम आरजेएस का साथ मिला और शुरू हुआ मीडियाकर्मियों के पंजीकरण का काम।
राम जानकी संस्थान (आर जे एस)
नई दिल्ली और टीजेएपीएस केबीएसके ,हुगली, प. बंगाल द्वारा एशियन एकेडमी और मारवाह स्टूडियो के सौजन्य से आयोजित किया गया।
इस मीडिया उत्सव व तकनीकी कार्यशाला का मारवाह स्टूडियो में उद्घाटन के बाद मुख्य अतिथि श्री एम एस बिट्टा ने कहा कि पत्रकारिता के सहारे देश जिंदा है । उन्होंने मिडियाकर्मियों को देश को मजबूत करने वाली पत्रकारिता करने का आह्वान किया जिससे देश में अनर्गल प्रोपेगंडा करनेवाली मीडिया धव्स्त हो जाए। उन्होंने अपने जोशीले अंदाज में
भारत माता की जय, वन्देमातरम् को मीडियाकर्मियों के दिलों में उतार दिया।

मीडिया उत्सव में मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार व लेखक अरविंद मोहन ने कहा कि जब समाज , सही चैनल और समाचार पत्र पढ़ना और देखना शुरु कर देंगे समाज को सकारात्मक बनाने में देर नहीं लगेगी।
उन्होंने हिंदी पत्रकारिता के बदलते दृष्टिकोण को अपनी पत्रकारिता के अनुभव से रेखांकित किया और मीडिया रिफॉर्म के महत्व को समझाया। मीडिया में विज्ञापन के प्रभाव पर उन्होंने चिंता व्यक्त ।
की इस अवसर पर दूरदर्शन के सहायक निदेशक मणिकांत ठाकुर, एशियन एकेडमी फिल्म टेलीविजन के निदेशक कर्नल प्रदीप गुप्ता ,पार्थ सारथी थपलियाल – वरिष्ठ रेडियो ब्रॉडकास्ट ,
स्टार मीडिया एकेडमी की निदेशक वीणा हाडा ,वीर अर्जुन के संपादक विजय शर्मा और दैनिक इंडिया दर्पण के संपादक ललित सुमन ने भी आरजेएस सकारात्मक पत्रकारिता सकारात्मक भारत अभियान को समर्थन देने की सभी मीडियाकर्मियों से बात कही‌।
मीडिया उत्सव में आरजेएस‌ रिपोर्ट कार्ड 2017 -18 प्रस्तुत किया गया।
इसे प्रस्तुत किया दिल्ली डायरी न्यूज़ चैनल ने जिसके लिए पूरी टीम को सम्मानित किया गया ।
आरजेएस गीत और पत्रकारिता गीत की रचयिता नेहा वैद‌ और आरजेएस स्टार सुरेंद्र आनंद को भी कार्यक्रम में
मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया‌ ।
उद्घाटन सत्र के बाद तकनीकी कार्यशाला -5 के विशेषज्ञ आईटी प्रोफेशनल संजय झा ,मल्टीमीडिया एक्सपर्ट टुनटुन राजा और फोटोग्राफर लाल सिंह ने मीडिया कर्मियों को तकनीकी गुण बताएं.
आरजेएस संयोजक उदय कुमार मन्ना ने
धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि आरजेएस सकारात्मक बैठकों की 20 व 27 मई से शुरूआत हो चुकी है।
अगले 72‌वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित आरजेएस जयहिंदजयभारत-2 कार्यक्रम में
उत्कृष्ट सकारात्मक कार्य करने वाले मीडियाकर्मियों और समाजसेवियों को
आरजेएस सकारात्मक सम्मान और आरजेएस फैमिली सम्मान प्रदान किया जाएगा।