नॉएडा एनसीआर में आंधी का कहर , सैकड़ो पेड़ गि रे , बिजली भी हुई गुल

नॉएडा – एनसीआर दिल्ली में शुक्रवार शाम एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिला। नॉएडा और एनसीआर के कई इलाकों में शाम से ही धूल भरी तेज हवाएं चलने लगी जिसके बाद में आंधी का रूप धारण कर लिया। आंधी का असर ऐसा था कि इससे कई जगहों पर बिजली भी गुल हो गई।

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली एनसीआर में तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी थी। जिन इलाकों में इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिला उनमें, दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद, गुरुग्राम शामिल हैं। मौसम विभाग ने अपनी चेतावनी में दिल्ली में बादल छाए रहने की बात कही थी। साथ ही इस वजह से दिल्ली वालों को गर्मी से राहत मिलने की बात भी कही गई थी। बता दे कि नॉएडा व् दिल्ली एनसीआर सहित इलाके में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है ,जिसकी वजह से लोगो का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। मौसम विभाग क्वे मुताबिक अगले कुछ दिन तक मौसम में बदलाव हो सकता है लेकिन बारिश की संभावना कम रहेगी ,लेकिन कल शाम को धूल भरी आंधी से जीवन अस्त व्यस्त हो गया और आंधी के कहर से सेकड़ो पेड़ गिर गए और कई इलाको की बिजली गुल हो गयी।