जेबलिंग थ्रो ,शॉटपुट थ्रो,डिस्क थ्रो और बॉ डी फिटनेस के नियमित प्रशिक्षण सेंटर का उद्द् घाटन

विनोद पांडेय ,
(हास्य कवि , कुशल मंच संचालक और समाजसेवी )

कल नोएडा स्टेडियम स्थित आर्चरी सेंटर में जेबलिंग थ्रो ,शॉटपुट थ्रो,डिस्क थ्रो और बॉडी फिटनेस के नियमित प्रशिक्षण सेंटर का उद्द्घाटन फ्यूचर चॉइस ग्रुप के एम डी पीयूष द्विवेदी जी के कर कमलों से संपन्न हुआ |उक्त अवसर पर जहाँ नोएडा के कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही वहीं नियमित स्टेडियम में खेल का अभ्यास करने वाले खिलाडियों की सक्रिय भागीदारी ने आयोजन को यादगार बना दिया | पूरे कार्यक्रम के सञ्चालन जी जिम्मेदारी मेरे ऊपर थी अतः कार्यक्रम थोड़ा-थोड़ा साहित्यिक भी हो गया था फलस्वरूप रोचकता अंत तक बनी रही |

नोएडा प्रोजेक्ट इंजीनियर एस सी मिश्रा जी के संरक्षण में एवं राष्ट्रीय स्तर के गोल्ड मेडलिस्ट खिलाडी एवं कोच देवेंद्र सिंह जी द्वारा अब इन खेलों का प्रशिक्षण नियमित होगा जिसमे नोएडा एवं आस-पास के होनहार बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं | गरीब बच्चों के लिए सुविधा निशुल्क है |

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पीयूष द्विवेदी (एम डी ,फ्यूचर चॉइस ग्रुप ) के स्वागत सम्मान से हुआ, मुख्य अतिथि ने रिबन काटकर सेंटर का उद्दघाटन किया साथ ही साथ जेबलिंग ,डिस्क एवं शॉटपुट थ्रो करके उद्द्घाटन प्रक्रिया को संपन्न किया | इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने स्टेडियम में तीरंदाजी के होनहार खिलाडी कृष्णपाल को धनुष प्रदान कर सम्मनित भी किया | पीयूष द्विवेदी ने अपने वक्तव्य में इन खेलों के प्रोत्साहन के लिए हर संभव सहयोग देने का वादा किया और अंत में एस सी मिश्रा जी ने सभी उपस्थित खिलाड़ियों एवं अतिथियों का धन्यवाद व्यक्त किया | कुल मिलाकर यह एक सार्थक आयोजन रहा ,इस प्रकार का प्रशिक्षण खेल प्रोत्साहन की दिशा में एक बेहतरीन कदम है जिसका परिणाम निश्चित रूप से नोएडा के खेल इतिहास को गौरवान्वित करेगा |