सेक्टर 123 में बनाए जा रहे डंपिंग यार्ड को ले कर निवासियों में काफी रोष , नोएडा प्राधिकरण क े खिलाफ निकाला विरोध मार्च

दिल्ली से सटे नोएडा में डंपिंग यार्ड का विरोध बढ़ता जा रहा है। आपको बता दे की नोएडा के सेक्टर 123 के निवासी, समाजवादी पार्टी और तमाम संगठनों ने मिलकर प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन कर चुके है | जिसको देखते हुए प्राधिकरण ने पुलिस विभाग की मदद लेकर सेक्टर 123 में पुलिस बल तैनात किया , जिससे डंपिंग यार्ड का काम न रुके | वही आज डंपिंग यार्ड से सटे कुछ सेक्टरों के निवासियों ने प्राधिकरण के खिलाफ पैदल मार्च निकाला | साथ ही डंपिंग यार्ड के मामले को काफी समय से ज्यादा हो गया है , लेकिन अभी तक यहाँ के निवासियों की समस्या सुनी नहीं गयी | वही इस मामले में निवासियों का कहना है की डंपिंग यार्ड को लेकर काफी महीनों से आवाज उठा रहे है लेकिन प्राधिकरण का कोई भी अधिकारी सुनता नहीं है | जिसको लेकर आज सैकड़ो की संख्या में आज विरोध प्रदर्शन निकालना पड़ रहा है | साथ ही निवासियों का कहना है की इस डंपिंग यार्ड से बनने से महामारी फैल जाएगी जिससे यहाँ के निवासी बीमारी से पीड़ित हो जाएंगे | नोएडा अथॉरिटी के इस फैसले का विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि इस जगह जब हमने मकान लिया था तब यह साफ सुथरा था, लेकिन प्राधिकरण ने हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ करना शुरू कर दिया है। हम ऐसा नहीं होने देंगे, डंपिंग ग्राउंड बनाने के विरोध में हम प्रदर्शन कर रहे हैं।