नोएडा में फर्जी इंश्योरेंस कम्पनी का भांड ाफोड, महिला समेत तीन गिरफ्तार

नॉएडा पुलिस ने फर्जी इंश्योरेंस पॉलिसी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है इस गैंग के महिला सहित तीन लोगो को गिरफ्तार किया है। ये लोग बड़ी बड़ी ब्रांडेड कम्पनियो फर्जी इंश्योरेंस पॉलिसी बनाने का काम करते थे ,
मामला नॉएडा फेस 2 का है पुलिस जानकारी के मुताबिक सेक्टर 82 स्थित पेट्रोल पम्प के पास पॉल्यूशन बूथ पर सुमित निवासी सूरज पुर , राजकुमार व् उसकी पत्नी पूजा निवासी कासना ये तीनो मिलकर सस्ते दामों पर विभिन ब्रांडेड कम्पनियो के इंश्योरेंस करते थे। इस फर्जी इंश्योरेंस के बदले लोगो से पैसे वसूल करते थे , इस काम में महिला काफी शातिर थी क्योकि वो पहले भी इंश्योरेंस कम्पनी में ब्रॉकर थी , इस लिए उसे ज्यादा जानकारी थी वह फर्जी पॉलिसी बनाने में भी माहिर है। महिला के दम पर ही ये सारा फर्जीवाड़ा चल रहा था , मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश डालकर मौके से तीनो को गिरफ्तार का लिया , इनके कब्जे से एक फर्जी मुहर, लैपटॉप, प्रिंटर, इंक पैड, विभिन्न कंपनियों के फर्जी इश्योरेंस से संबंधित दस्तावेज बरामद हुए है। पुलिस अभी जाँच में जुटी है कि फर्जी इश्योरेंस का नेटवर्क कितने दिनों से चल रहा था।