सेक्टर 27 अट्टा मार्किट में हुआ स्प्रिंग म ैट्रेस शोरूम का उद्घाटन

महंगाई और प्रतिस्पर्धा के दौर मे वस्तु की गुणवत्ता ओर दरों के बीच सामंजस बैठना अपने आप मे एक कठिन कार्य हो गया है यह बात उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष नरेश कुच्छल ने रतन कॉम्प्लेक्स सेक्टर 27 अट्टा मार्किट मे महेंद्र कटारिया उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने स्प्रिंग मैट्रेस की जानी मानी कंपनी पेप्स के आर डेकोर शोरूम उद्घाटन के मौके पर कही । इस अवसर पर नरेश कुच्छल एवं पेप्स कंपनी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रबंधक अनिल मिश्रा ने फीता काटकर शोरूम का उद्घाटन किया । उन्होंने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धा के दौर मे ग्राहक को जहां अच्छी गुणवत्ता वाली वस्तु सस्ती दरों पर चाहिए वहीं व्यापारी के लिए यह संभव नही हो पाता है क्योंकि उसी तरह दिखने वाली वस्तु जो कि गुणवत्ता मानकों पर सही नही होती वह सस्ती दरों पर उपलब्ध रहती है जिससे खरीदारों मे भ्रम की स्तिथि रहती है। उन्होंने महेंद्र कटारिया को पेप्स जैसे ब्रांड से जुड़ने के लिए बधाई दी जो पिछले कई वर्षों से इसी व्यवसाय के माध्यम से नोएडा मे अपनी पहचान बना चुके हैं ओर आशा जताई कि वह पूर्व की भांति गुणवत्ता से समझौता नही करेंगे जिसके लिये वह जाने जाते हैं। महेंद्र कटारिया के बताया कि पेप्स मैट्रेस,इनर स्प्रिंग मैट्रेस,बेडशीट, स्लीप सिस्टम, स्प्रिंग मैट्रेस की दुनिया मे जाना माना ब्रांड है जो कि अपनी गुणवत्ता के लिए विख्यात है इसलिए इसके साथ काम करने का अनुभव अलग रहेगा। पिछले कई वर्षों से ग्रह साज सज्जा के इस व्यवसाय से जुड़े हैं इस शोरूम मे पेप्स द्वारा बनाये जाने वाला हर प्रोडक्ट उपलब्ध रहेगा । पहले के मुकाबले अब काफी बदलाव आ चुका है ग्राहक अच्छी गुणवत्ता चाहता है। हमारी कोशिश यही रहती है कि हम ग्राहक को गुणवत्ता और उचित मूल्य पर वस्तु उपलब्ध करा सकें । इस अवसर पर प्रवक्ता चंद्रप्रकाश गौड़, महामंत्री संदीप चौहान,रवि शर्मा, लोकेश कश्यप, अनिल अनिल मिश्रा, श्याम लाल कटारिया, रेनू कटारिया, अनिल खंडेलवाल, कन्हैया अवाना, सहित स्थानीय व्यापारी मौजूद रहे ।