शहीद भगत सिंह सेना के द्वारा एक विशेष स्वच ्छता जागरूक अभियान चलाया गया।

Noida : 17 जून 2018 को शहीद भगत सिंह सेना के द्वारा एक विशेष स्वच्छता जागरूक अभियान चलाया गया। सर्वप्रथम आपको बताना चाहेंगे कि यह स्वच्छता अभियान सेना में शारीरिक परीक्षण ले रहे बच्चों के द्वारा किया गया। सर्वप्रथम इन सभी को स्वच्छता के बारे में जानकारी देने के पश्चात सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग डालने के लिए भी कहा गया। उसके बाद सेक्टर 31 के शहीद भगत सिंह पार्क में स्वच्छता जागरूक अभियान चलाया गया। इन बच्चों ने 2 घंटे श्रमदान किया और यह बहुत प्रसन्न हुए। उनका कहना था कि हम सभी को मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा चलाए गए स्वच्छता जागरूक अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और पार्कों में फैल रही गंदगी को रोकने के लिए हमें कार्य करने चाहिए। कुछ बच्चों का तो यह भी कहना था कि खाने पीने की वस्तुएं खाने के पश्चात लोग पार्क में ही फेंक देते हैं गंदगी का कारण वह भी है।तो शहीद भगत सिंह सेना आप सभी से अनुरोध करना चाहेगी कि सभी लोग जागरुक हो और पार्क में हो रहे निर्माण में नोएडा अथॉरिटी का सहयोग करें और पार्कों को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने में सहयोग करें। इस मौके पर सेना के 60 सदस्य मौजूद थे।