बिल्डर बायर मुद्दे को लेकर नेफोवा ने की पू र्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात!

गौतम बुद्ध नगर की नेफोवा की टीम समाजवादी पार्टी के नेता सुनील चौधरी के नेतृत्व में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिली.| नेफोवा ने अखिलेश यादव को बताया कि नई सरकार आने के बाद घर ख़रीदारों का संघर्ष घटने की जगह बढ़ा है | बिल्डरों की मनमानी पर कोई अंकुश नहीं है., वो ना तो घर दे रहे हैं और ना ही जमा पैसा ब्याज के साथ देने को तैयार हैं | ज़्यादातर साइट पर निर्माण कार्य ठप पड़ा है | वही इस मामले में प्राधिकरण लगातार झूठे आश्वासन दे रही है., बैंक अलग परेशान कर रहे हैं | वही इस मामले को संज्ञान में लेते हुए अखिलेश यादव का कहना है की किस तरह घर ख़रीदार चक्रव्यूह में फंस गए हैं., वो कैसै निकलेंगे इसपर जनप्रतिनिधियों को सामने आकर मदद करनी चाहिए | साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव ने भरोसा दिया है कि वो इस मुद्दे को गंभीरता से उठाएंगे | वही दूसरी तरफ घर ख़रीदारों ने नोएडा सेक्टर 123 में रिहायशी इलाके में बन रहे लैंड फील साइड का मुद्दा भी उठाया | अखिलेश यादव को बताया गया कि किस तरह ये डंपयार्ड लाखों लोगों को सिर्फ बीमारी देगा और कुछ नहीं, अखिलेश यादव ने जनता से जुड़े इस मुद्दे का समर्थन किया | वही इस मुलाकात के दौरान नेफोवा के प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष अभिषेक कुमार, सुमित सक्सेना, इंद्रिश गुप्ता, दीपांकर सिंह, श्वेता भारती, संजीव सक्सेना, शुभ्रा सिंह, अनुपम मिश्र तथा आशीष त्यागी मौजूद थेl