नॉएडा : उगाही के मामले में थाना इंचार्ज सह ित 8 पुलिसकर्मियों का जिले से बहार किया ट्रां सफर

नॉएडा पुलिस ने रिश्वत कांड में फसकर अपनी वर्दी को किया दागदार , और जाँच होने पर डीजीपी के आदेश पर जनपद के एसएसपी ने थाना इंचार्ज सहित 10 पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया। बताते चलें कि 14 जून की रात को थाना सेक्टर 58 के एसएचओ अनिल प्रताप सिंह, एसएसआई राजेश कुमार सिंह समेत 10 अन्य पुलिसकर्मियों ने सेक्टर-57 के एक कॉल सेंटर पर छापा मारा था। आरोप है कि कॉल सेंटर को फर्जी बताकर पुलिस उसके मालिक और 10 कर्मचारियों को पकड़कर थाने ले गई और उन्हें छोड़ने के एवज में 18 लाख रुपये ले लिए थे। रकम लेने के बाद भी कॉल सेंटर मालिक समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया। कॉल सेंटर मालिक राहुल बिष्ट ने इसकी शिकायत डीजीपी ओ. पी. सिंह की थी। डीजीपी के आदेश पर एसएसपी डॉ. अजयपाल शर्मा ने एसएचओ और एसएसआई को सस्पेंड कर दिया था। साथ ही उन दोनों समेत 10- 12 अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इस मामले में एसएचओ अनिल प्रताप सिंह और एसएसआई का पहले ही जिले से बाहर ट्रांसफर हो चुका है। जबकि मामले में शामिल 8 अन्य पुलिसकर्मियों का गुरुवार को तबादला हो गया।