नॉएडा : रांग साइड पर रोकने पर कारसवार युवक ने ट्रैफिक मार्शल को जड़ा तमाचा

नॉएडा : ट्रैफिक मार्शल को एक कार सवार को गलत दिशा में आने से रोकना काफी महंगा पड़ गया , हलाकि पुलिस की सुचना पर कारसवार को पुलिस पकड़ लिया है। मामला सेक्टर-18 स्थित गुरुद्वारे के पास गुरुवार के पास का है जहां दोपहर में ट्रैफिक मार्शल ने कार सवार युवकों को गलत दिशा में जाने से रोका तो उन्होंने मार्शल से हाथापाई शुरू कर दी। ट्रैफिक मार्शल कार की फोटो खींचने लगा तो कार से बाहर से निकलकर आरोपियों ने उनको थप्पड़ जड़ दिया। इस पर वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने आरोपी कार सवार को पकड़ लिया। वही ट्रैफिक मार्शल ने घटना की तहरीर दी है। पुलिस जानकारी के अनुसार छलेरा निवासी राकेश सिंह पिछले तीन साल से ट्रैफिक मार्शल हैं। कल वह दोपहर करीब 2 बजे सेक्टर-18 गुरुद्वारे के पास यातायात व्यवस्था संभाल रहे थे तभी एक कार सवार युवक गुरुद्वारे के पास से रांग साइड होते हुए डीएलएफ की तरफ जा रहा था। उन्होंने कार सवार को रुकने के लिए कहा। इस पर कार सवार ने उनके पैर पर कार चढ़ा दी। उनके चिल्लाने पर आरोपी ने कार का पीछा किया । वह कार की फोटो खींचने की कोशिश करने लगे। इस पर कार से उतरे युवक ने पहले उनसे गाली गलौच की। फिर कई थप्पड़ जड़ दिए । मोके पर मौजूद कुछ लोगों की सहायत से आरोपी को पकड़ लिया ,इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी। एसएचओ मनीष सक्सेना ने बताया कि आरोपी अरुण कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सेक्टर-34 में अपने परिवार के साथ रहता है।