नॉएडा : बिजली विभाग ने शुरू की योजना , बिजली चोरो के नाम बताओ , इनाम पाओ

नॉएडा :बिजली चोरो पर शिकंजा कसने के लिए बिजली विभाग ने नया रास्ता इक्तयार किया। जो भी व्यक्ति बिजली चोरी करने वाले व् जिन्ह लोगो पर लाखो रुपये का बिजली का बिल बकाया है , उन लोगो की सुचना तुरंत दे। बिजली विभाग उसको व्यक्ति १०% का इनाम दिया जायेगा , साथ ही व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जायेगा ,बता दें जिले में 30 हज़ार उपभोक्ता है जिन पर करोडो रुपये का बकाया है , अब उत्तर प्रदेश पावर कॉपरेशन ( यूपीपी सीएल) ने एक योजना के तहत ऐसे लोगो पता लगाने की योजना शुरू की है ,जिन्होंने 2017 से बिल नहीं भरा है , कि शहर में ऐसे तमाम लोग हैं जो बिना बिल दिए बिजली इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसा करने में विभाग के कुछ कर्मचारी मदद करते हैं। इन लोगों का पता न चल पाने से विभाग का लाखों का नुकसान हो रहा है। इसी के चलते बिजली विभाग ने यह स्कीम निकाली है। अधीक्षण अभियंता एके सिंह ने बताया कि एक जुलाई से 15 जुलाई तक यह स्कीम लागू रहेगी।