शहीद भगत सिंह सेना के द्वारा भारतीय सेना क े शहीद जवानों के नाम पर किए जा रहे पौधारोपण

शहीद भगत सिंह सेना के द्वारा भारतीय सेना के शहीद जवानों के नाम पर किए जा रहे पौधारोपण अभियान को शहीद भगत सिंह सेना ने सेक्टर 31 के शहीद भगत सिंह पार्क में 25 शहीद जवानों की याद में पौधारोपण किए। उनके नाम इस प्रकार हैं शहीद मेजर के.एल सूरी, शाहीद उजागर सिंह, शहीद नाइब सूबेदार मंगेज़ सिंह, शहीद सुमन दास गुप्ता, शहीद कप्तान अमोल कालिया, शहीद कप्तान कुल भूषण उप्रेती, शहीद नाइक वी राजू, शहीद कप्तान एम. बी. रविंद्रनाथ, शहीद राइफलमैन मानवेन्द्र सिंह, शहीद मेजर अमरिंदर सिंह कसाना, शहीद नाइक दिगेन्द्र कुमार, शहीद हवलदार सुरेन्द्र सिंह, शहीद हवालदार फ़तेह सिंह नेगी, शहीद सिपोय हुन्ग्न्गा कोंयक, शहीद राइफल आलोम हुसैन, शहीद नाइक देव प्रकाश, शहीद नाइब सूबेदार चुन्नी लाल, शहीद हवलदार बलवंत सिंह है। इस वृक्षारोपण में उपस्थित रहने वाले लोगों में आज जो लोग उपस्थित रहे उनके नाम इस प्रकार हैं भारतीय किसान यूनियन के भारतीय किसान युनियन (अम्बावता) के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष चौधरी वाली सिंह जी, सेक्टर 31 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष सुनील सेठी जी, शहीद भगत सिंह सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय चौधरी जी वह राष्ट्र कार्यकारिणी सदस्य राजेश कुमार जी, पूरन सिंह जी, अविनाश सिंह जी और शहीद भगत सिंह सेना की फिजिकल टीम के साथ 50 से ज्यादा युवा क्रांतिकारी मौजूद थे। इसमें आज खास बात यह भी
रही कि 2 साल की प्रिंसेस ने भी पौधा लगाया और 75 साल के बाबा ने भी पौधा लगाया, 5 साल के मानस में भी पौधा लगाया और 8 साल के कुलदीप ने भी पौधा लगाया क्योंकि इनको ही इन्हें स्विच के रखना है और सभी को सेना ने कसम भी दिलाई कि इन पौधों को जीवित रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है। यह कार्यक्रम शहीद भगत सिंह सेना के द्वारा शहीद भगत सिंह पार्क सेक्टर 31 में आयोजित किया गया। आप सभी से शहीद भगत सिंह सेना अनुरोध करना चाहती है कि आप भी पर्यावरण को बचाने हेतु व भारतीय सेना के सम्मान को बढ़ाने हेतु पौधारोपण करें और ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करें।